---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में बड़े रेल हादसे की साजिश; रेलवे ट्रैक पर कई जगह रखे पत्थर, गुजरने वाली थी लोकल ट्रेन

Conspiracy to Cause Major Train Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। शुक्रवार शाम को करीब 4 बजे पुणे-मुंबई रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर अकुर्डी और पिंपरी रेलवे स्टेशन के बीच कई जगहों पर पत्थर रखे हुए पाए गए। इन पत्थरों को सबसे पहले डाउन लोनावाला-पुणे लोकल […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 6, 2023 22:12
Share :
Maharashtra News, Pune Rail Track, Railway News, Indian Railway, railway track, Crime News

Conspiracy to Cause Major Train Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। शुक्रवार शाम को करीब 4 बजे पुणे-मुंबई रेलवे ट्रैक की अप लाइन पर अकुर्डी और पिंपरी रेलवे स्टेशन के बीच कई जगहों पर पत्थर रखे हुए पाए गए। इन पत्थरों को सबसे पहले डाउन लोनावाला-पुणे लोकल ट्रेन के गार्ड संदीप भालेराव ने देखा, जिसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।

ट्रेन के गार्ड ने देखे ट्रैक पर पत्थर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर यह शरारती तत्वों की ओर से जानबूझकर ट्रेन को पटरी से उतारने का प्रयास था। डाउन लोनावाला-पुणे लोकल ट्रेन के गार्ड संदीप भालेराव ने यह सूचना चिंचवड़ के स्टेशन मास्टर मैथ्यू जॉर्ज को भेजी, जिन्होंने ट्रेन नंबर 16352 (यूपी नगरकोइल-सीएसएमटी एक्सप्रेस) के लोको पायलट और गार्ड को सूचित किया। इसके बाद पत्थरों को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद यहां से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 11030 कोल्हापुर-सीएसएमटी कोयना एक्सप्रेस दूसरी एक्सप्रेस थी।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने दिया ये बयान

रेलवे अधिकारियों ने आधिकारिक बयान में कहा है कि सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हमारे रेलवे कर्मचारी नियमित रूप से ट्रैक के रखरखाव का काम करते हैं। इसी दौरान कर्मचारियों ने देखा कि यूपी लाइन ट्रैक पर बड़े बोल्डर रखे हुए थे। कर्मचारियों की ओर से इस शरारती गतिविधि का समय पर पता लगने के कारण बड़ी घटना टल गई।

बताया गया है कि सोमवार को इसी तरह की एक घटना में लोको पायलटों द्वारा पटरियों पर पत्थर और अन्य रुकावटें देखने के बाद उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को आपातकालीन स्थिति में रोकना पड़ा था। वे ट्रेन से बाहर निकले और पत्थरों को हटाया।

---विज्ञापन---

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 06, 2023 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें