नई दिल्ली: कांग्रेस देश में आज महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने जा रही है। पार्टी आज से 23 अगस्त तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों के साथ कई जगहों 'महंगाई चौपाल' लगाएगी।
औरपढ़िए - ‘पैरामिलिट्री की गाड़ियों में पैसा भरकर BJP दफ़्तरों में पहुंचाया जाता है’, गहलोत का बड़ा दावा
हफ्तेभर चलने वाले इस आंदोलन का समापन 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पे हल्ला बोल' रैली के रूप में होगा।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रामलीला मैदान की रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी संबोधित करेंगे।
औरपढ़िए - कर्नाटक में BJP vs BJP: कैबिनेट मिनिस्टर ने अपने साथी मंत्री से मांगा इस्तीफा, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर है और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है। इससे पहले कांग्रेस ने 5 अगस्त को भी महंगाई के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया था।
उस दिन राहुल गांधी समेत अनेक कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन में भाग लिया था। यह मुद्दा संसद में भी उठाया था।
औरपढ़िए –देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें