TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Manipur Violence: ‘मणिपुर हिंसा ने राष्ट्र की अंतरात्मा में छोड़ा गहरा घाव…’, सोनिया गांधी ने की शांति की अपील

Manipur Violence: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर वीडियो संदेश जारी कर शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, इस हिंसा ने आपके राज्य (मणिपुर) में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया और हजारों लोगों को उजाड़ दिया है। इस हिंसा ने हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा […]

Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi
Manipur Violence: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर वीडियो संदेश जारी कर शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, इस हिंसा ने आपके राज्य (मणिपुर) में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया और हजारों लोगों को उजाड़ दिया है। इस हिंसा ने हमारे राष्ट्र की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ है। मणिपुर में झड़पों को एक बड़ी मानवीय त्रासदी कहते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि राज्य के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ देखना दिल दहला देने वाला है। मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ है कि लोगों को उस एकमात्र स्थान से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसे वे अपना घर कहते हैं।

देखिए VIDEO...

एक दूसरे के खिलाफ होना हृदय विदारक

सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। लगभग 50 से हमने मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देखी है। जिस अभूतपूर्व हिंसा ने आपके राज्य में लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है और हजारों लोगों को उजाड़ दिया है, उसने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव किया है। शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ होते देखना हृदय विदारक है।

शांति और सद्भाव की अपील की

सोनिया गांधी ने कहा कि भाईचारे की भावना को पोषित करने के लिए जबरदस्त भरोसे और सद्भावना की जरूरत होती है। नफरत और विभाजन की आग को भड़काने के लिए एक ही गलत कदम। आज, हम एक महत्वपूर्ण चौराहे पर हैं। हिंसा के मार्ग पर चलने का हमारा चुनाव उस प्रकार के भविष्य को आकार देगा जो हमारे बच्चों को विरासत में मिलेगा। मैं मणिपुर के लोगों, विशेष रूप से अपनी बहादुर बहनों से अपील करती हूं कि वे इस खूबसूरत भूमि पर शांति और सद्भाव लाने का मार्ग प्रशस्त करें।

मैं एक मां, आपका दर्द समझती हूं

सोनिया गांधी ने कहा, 'एक मां के रूप में मैं आपके दर्द को समझती हूं और मैं आपके अच्छे विवेक से मार्ग का नेतृत्व करने की अपील करती हूं। यह मेरी सच्ची आशा है कि आने वाले हफ्तों और महीनों में, हम विश्वास के पुनर्निर्माण की लंबी यात्रा पर निकल पड़े हैं और इस परीक्षण से मजबूत होकर उभरे हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें मणिपुर के लोगों से बहुत उम्मीद और विश्वास है। मुझे मणिपुर के लोगों से बहुत उम्मीद और विश्वास है और मैं जानती हूं कि हम साथ मिलकर इस कठिन परीक्षा से पार पा लेंगे। यह भी पढ़ें: PM Modi in UN: पीएम मोदी के साथ 180 देशों के लोगों ने किया योग, बोले- इसकी वजह से दुनिया भारत के साथ आई


Topics:

---विज्ञापन---