Gaurav Gogoi Vs Himanta Biswa Sarma : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और आईएसआई एजेंट होने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी पत्नी आईएसएसआई एजेंट है तो मैं RAW एजेंट हूं। गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार किया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगाया। इस पर लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने इस आरोप को हास्यास्पद और मनोरंजक बताकर खारिज कर दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ऐसे निराधार आरोप इसलिए लगा रही है, क्योंकि उनके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
यह भी पढ़ें : ‘मणिपुर पर PM का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं’, अविश्वास मत पर बोले कांग्रेस MP गोगोई, पूछे तीन सवालमैं रॉ एजेंट हूं : गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने उनके और उनके परिवार के खिलाफ इसी तरह का दुष्प्रचार अभियान चलाया था और जवाब में लोगों ने उन्हें जोरहाट संसदीय क्षेत्र से चुना। उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट हैं तो मैं भी भारत की रॉ एजेंसी का एजेंट हूं।
यह भी पढ़ें : Congress screening committee: कांग्रेस हाईकमान ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, गोगोई-पायलट समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारीबीजेपी के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता : कांग्रेस सांसद
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि जिस परिवार पर पहले से कई आरोप लगे हैं, वो अब उनपर आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर टिप्पणी की।