TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

’85 लाख बच्चों का भविष्य…’, राहुल गांधी ने फिर उठाया पेपर लीक का मुद्दा, सरकार से की ये अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पेपर लीक का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मामले में मिलकर काम करने की जरूरत है। पेपर लीक न हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। पेपर लीक से मेहनती छात्रों को गलत संदेश जाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेपर लीक के मुद्दे पर फिर सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल गांधी ने लिखा है कि 6 राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में है। पेपर लीक होना हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक 'पद्मव्यूह' बन चुका है। पेपर लीक होना मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है, उनके परिश्रम का फल उनसे छीन लेता है। साथ ही यह अगली पीढ़ी को गलत संदेश देता है कि बेईमानी मेहनत से बेहतर हो सकती है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। अभी एक साल भी नहीं हुआ, जब NEET पेपर लीक मामले ने देश को झकझोर दिया था। यह भी पढ़ें:अश्लील गीतों पर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल कौन? बिहार में था होली मिलन कार्यक्रम राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने लिखा कि हमारे विरोध के बाद मोदी सरकार ने नए कानून के पीछे छिपकर उसे समाधान बताया, लेकिन इतने सारे हालिया पेपर लीक मामलों ने उसे भी विफल साबित कर दिया। यह गंभीर समस्या एक सिस्टेमेटिक फेलियर है। इसका खात्मा सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मतभेद भुलाकर, मिलकर कड़े कदम उठाने से करना होगा। इन परीक्षाओं की गरिमा बनी रहना हमारे बच्चों का अधिकार है और इसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा। गौरतलब है कि हाल ही में यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र और झारखंड में बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे।

पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं राहुल

बता दें कि राहुल गांधी पहले भी पेपर लीक का मामला उठा चुके हैं। पिछले साल जून में राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार पेपर लीक के मामले नहीं रोक पा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। नीट का पेपर लीक होने से मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है। NEET और UGC-NET का पेपर लीक होना गंभीर मामला है। कहा जा रहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी मोदी ने रुकवा दिया था। हिंदुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं, उन्हें वे क्यों नहीं रोक पा रहे हैं या उनकी मंशा रोकने की नहीं है। यह भी पढ़ें:बरेली में डबल मर्डर, खेत में जा रहे चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह


Topics:

---विज्ञापन---