---विज्ञापन---

‘घर घर गारंटी अभियान’ की शुरुआत, 8 करोड़ परिवारों को मिलेगा कांग्रेस का गारंटी कार्ड

Congress Guarantee Card: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक नए अभियान का शंखनाद कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घर घर गारंटी अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत देश के 8 लाख परिवारों को गारंटी कार्ड दिए जाएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 3, 2024 14:40
Share :
Rahul gandhi mallikarjun khadge

Lok Sabha Election 2024: आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से ‘घर-घर गारंटी अभियान’ की शुरुआत की। कांग्रेस कार्यकर्ता अगले कुछ हफ़्तों में पूरे भारत में 8 करोड़ परिवारों को ये गारंटी कार्ड्स वितरित करेंगे, जो 14 अलग-अलग भाषाओं में प्रिंट किए गए हैं।

कांग्रेस का गारंटी कार्ड

---विज्ञापन---

कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किए गए इस नए अभियान के तहत कांग्रेस देश के 8 करोड़ परिवारों को गांरटी कार्ड देगी। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ वादे किए थे, जिन्हें इस गारंटी कार्ड में  लिखा गया है। इस कार्ड में कांग्रेस पार्टी के पांच न्याय और पच्चीस गांरटी की जानकारी मौजूद है।

देश-दुनिया की पल-पल की अपडेट News24 के लाइव ब्लॉग पर

---विज्ञापन---

युवा न्याय

1.⁠ पहली नौकरी पक्की – हर शिक्षित युवा को ₹ 1 लाख की अप्रेंटिसशिप का अधिकार

2.⁠ ⁠भर्ती भरोसा – 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे

3.⁠ ⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति – पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां

4.⁠ ⁠⁠गिग-वर्कर सुरक्षा – गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा

5.⁠ ⁠⁠युवा रोशनी – युवाओं के लिए ₹ 5,000 करोड़ का नया स्टार्टअप फंड

नारी न्याय

1.⁠ ⁠महालक्ष्मी – हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल ₹ 1 लाख

2.⁠ ⁠आधी आबादी, पूरा हक – केंद्र सरकार की नई नौकरियों में 50% महिला आरक्षण

3.⁠ ⁠शक्ति का सम्मान – आशा, मिड डे मील और आंगनवाड़ी वर्कर्स को ज्यादा सैलरी, दुगुने सरकारी योगदान से

4.⁠ ⁠ अधिकार मैत्री – महिलाओं को कानूनी हक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली एक अधिकार-सहेली, हर पंचायत में

5.⁠ ⁠सावित्री बाई फुले हॉस्टल – कामकाजी महिलाओं के लिए दुगुने हॉस्टल

किसान न्याय

1.⁠ ⁠सही दाम – एमएसपी की कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन फॉर्मूले वाली

2.⁠ ⁠कर्ज मुक्ति – कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग

3.⁠ ⁠ बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर – फसल नुकसान पर 30 दिन के अंदर सीधे खाते में पैसा ट्रांसफर

4.⁠ ⁠ उचित आयात-निर्यात नीति – किसानों के सलाह से नई इंपोर्ट-एक्सपोर्ट पॉलिसी बनेगी

5.⁠ ⁠जीएसटी-मुक्त खेती – किसानी के लिए जरूरी हर चीज से जीएसटी हटेगा

श्रमिक न्याय

1.⁠ ⁠श्रम का सम्मान – ₹ 400 कम से कम दैनिक मजदूरी, मनरेगा में भी

2.⁠ ⁠सबको स्वास्थ्य अधिकार – ₹ 25 लाख का हेल्थ-कवर: मुफ़्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट, सर्जरी

3.⁠ ⁠शहरी रोजगार गारंटी – शहरों के लिए भी मनरेगा जैसी नई योजना

4.⁠ ⁠सामाजिक सुरक्षा – असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा

5.⁠ ⁠सुरक्षित रोजगार – मुख्य सरकारी कार्यों में कांट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद

हिस्सेदारी न्याय

1.⁠ ⁠ गिनती करो – सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति, हर वर्ग की गिनती

2.⁠ ⁠ आरक्षण का हक – संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर एससी /एसटी /ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक

3.⁠ ⁠ एससी/एसटी सब प्लान की कानूनी गारंटी – जितनी एससी/एसटी जनसंख्या, उतना बजट; यानी ज़्यादा हिस्सेदारी

4.⁠ ⁠जल-जंगल-जमीन का कानूनी हक – वन-अधिकार कानून वाले पट्टों का 1 साल में फैसला

5.⁠ ⁠अपनी धरती, अपना राज – जहां एसटी सबसे ज़्यादा, वहां पेसा लागू

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें