---विज्ञापन---

बेंगलुरू में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए नया एक्शन प्लान, 9 सड़कों पर टैक्स लगा सकती है सरकार!

Congestion Tax Reduce Traffic Pressure in Bengaluru: बेंगुलरू में ट्रैफिक कम करने के लिए पीक ऑवर्स के दौरान 9 सड़कों पर कंजेशन टैक्स लगाने पर विचार किया जा रहा है। बेंगलुरू में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए कर्नाटक सरकार ने विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति ने सुझाव दिया कि शहर में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 4, 2023 07:16
Share :
Congestion Tax Reduce Traffic Pressure in Bengaluru
Congestion Tax Reduce Traffic Pressure in Bengaluru

Congestion Tax Reduce Traffic Pressure in Bengaluru: बेंगुलरू में ट्रैफिक कम करने के लिए पीक ऑवर्स के दौरान 9 सड़कों पर कंजेशन टैक्स लगाने पर विचार किया जा रहा है। बेंगलुरू में ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए कर्नाटक सरकार ने विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति ने सुझाव दिया कि शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं को कम करने के लिए शहर में कजेंशन टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है।

‘कर्नाटक का दशक 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का रोडमैप’ शीर्षक से प्रकाशित एक रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि पीक आवर्स के दौरान शहर में प्रवेश करने वाले सभी गैर-छूट वाले वाहनों पर भीड़भाड़ शुल्क लगाना चाहिए। रिेपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू में यातायात की भीड़ के कारण लगभग 1.2 करोड़ नागरिक सालाना 60 करोड़ घंटे और प्रति घंटे लगभग 2.8 लाख लीटर ईंधन बर्बाद कर देते हैं।

इन जगहों पर देना होगा कंजेशन टैक्स

समिति ने अपनी रिपोर्ट में बेलारी रोड़, तुमकुरु रोड़, मगदी रोड़, मैसूर रोड़, कनकपुरा रोड़, बन्नेरघटा रोड़, होसुर रोड़, ओल्ड मद्रास रोड़, ओल्ड एयरपोर्ट रोड़ पर यह टैक्स लगाने का सुझाव दिया है।

12 मिलियन वाहन शहर में करते हैं प्रवेश

रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन शहर में 12 मिलियन वाहन प्रवेश करते हैं। समिति ने बताया कि कंजेशन चार्ज लगाने से शहर को पहले की तुलना में अधिक राजस्व मिलेगा। अधिकारियों ने कंजेशन टैक्स के संग्रह के लिए फास्टैग प्रणाली का उपयोग करने का सुझाव दिया है।

5 घंटे तक जाम में फंसे रहे वाहन

बता दें कि बेंगलुरू के लोगों को 27 सितंबर को अत्यधिक जाम की समस्या से जुझना पड़ा। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। इस जाम के कारण शहर का आउटर रिंग रोड़ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। लोगों ने कहा कि वे इस दौरान 5 घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे।

First published on: Oct 04, 2023 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें