TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: ‘मेरा दिल दहल गया’…भाजपा नेता की हत्या पर बोले जेपी नड्डा, कहा- बघेल सरकार में बढ़े नक्सली हमले

Chhattisgarh: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) पहुंचे। उन्होंने यहां जगदलपुर के लाल बाग मैदान में आम सभा को संबोधित किया। नड्डा ने कहा, ‘मुझे आज जगदलपुर में आने का मौका मिला। कल तक मन में उमंग थी कि आप लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन कल रात जो घटना […]

भाजपा नेता सागर साहू के परिवार से मुलाकात करते जेपी नड्डा।
Chhattisgarh: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) पहुंचे। उन्होंने यहां जगदलपुर के लाल बाग मैदान में आम सभा को संबोधित किया। नड्डा ने कहा, 'मुझे आज जगदलपुर में आने का मौका मिला। कल तक मन में उमंग थी कि आप लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन कल रात जो घटना घटी उससे दिल दहल गया है। मन द्रवित है। मन उदास है।' दरअसल, शुक्रवार की रात नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से भाजपाइयों में आक्रोश है। जेपी नड्डा ने सागर साहू के परिवार से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि पार्टी उनके साथ है। सागर साहू को न्याय दिलाया जाएगा। और पढ़िए –Uttar Pradesh: जेल का ताला खुला, अंदर मिली मुख्तार अंसारी की बहू, चित्रकूट के सुपरिटेंडेंट-जेलर समेत 7 सस्पेंड रमन सरकार में थी शांति और सुशासन जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से नक्सली हमले बढ़े हैं। लेकिन जब डॉक्टर रमन की सरकार थी तब सुख, शांति, चैन था, सुशासन था, सभी लोगों के लिए काम हो रहा था।

लड़ाई में आप अकेले नहीं, 18 करोड़ की पार्टी साथ

नड्डा ने कहा कि मैं उन परिवारों से मिलूंगा और उनसे कहूंगा कि आपका बेटा आपका भाई इस लड़ाई में अकेला नहीं है, 18 करोड़ की पार्टी उनके साथ खड़ी है। हम पूरी ताकत के साथ ऐसे नक्सली हमलों का एक बार नहीं अनेकों बार जवाब देंगे। और पढ़िए –Nirmala Sitharaman: अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर वित्त मंत्री बोलीं- भारत के नियामक बहुत अनुभवी, क्रिप्टोकरेंसी पर कही बड़ी बात

कांग्रेस का दूसरा नाम छलावा है

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का दूसरा नाम ही छलावा है। लटकान, भटकाना और अटकाना इनकी रीति-नीति रही है। इसलिए कांग्रेस का कोई नेता ये करे तो अचरज की बात ही नहीं होनी चाहिए। हम विकास के लिए बने हैं वो विकास को अवरुद्ध करने के लिए बने हैं। नड्डा ने कहा कि रमन सिंह की सरकार ने छत्तीसगढ़ को पावर कट फ्री स्टेट बनाया। नक्सलियों की समस्याओं को कम किया और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया। आदिवासियों को 3 लाख 33 हजार वन अधिकार का पत्र बांटे। और पढ़िए –Mallikarjun Kharge: ‘अडानी की दौलत ढाई साल में 13 लाख करोड़ हुई, ये कैसा जादू’…झारखंड में गरजे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे [caption id="attachment_152592" align="alignnone" ] नारायणपुर में शुक्रवार की रात 8 बजे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।[/caption]

टीवी देख रहे सागर साहू, तभी हुआ हमला

नारायणपुर में शुक्रवार की रात 8 बजे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे ओरक्षा रोड स्थित छोटे डोंगर में अपने घर में टीवी देख रहे थे। तभी दो नक्सलवादी घर में घुसे और सिर में गोली मारकर भाग निकले। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से भाजपाइयों में आक्रोश है। यह भी पढ़ेंTripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा के लिए बीजेपी आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र, जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.