TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Chhath Puja: ‘जब तक जिन्दा रहूंगी, गंगा घाटों पर आती रहूंगी’, छठ पर भावुक हुईं ममता बनर्जी

Mamata Banerjee on Ganga ghats in Kolkata due to Chhath Puja: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को छठ पूजा के अवसर पर कोलकाता में दो गंगा घाटों का दौरा किया, इस दौरान वह भावुक भी हो गयीं।

Mamata Banerjee on Ganga ghats in Kolkata due to Chhath Puja (अमर देव पासवान): आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता के दो छठ घाटों का दौरा किया, सीएम ने इस दौरान सूर्य देवता की विधिवत पूजा करते हुए सूर्य वंदना की। इसी के साथ मुख्यमंत्री बनर्जी ने उनकी विधिवत पूजा करते हुए चढ़ावा भी चढ़ाया। यह भी पढ़ें -छठ पूजा का सूप-दउरा ले जाते वक्त रखें खास बातों का ध्यान, छठी मैया व सूर्य देव होंगे प्रसन्न

...गंगा घाटों पर आती रहूंगी

इस दौरान ममता बनर्जी ने यह भी कहा, वह जब तक जीवित रहेंगी, गंगा घाटों पर आयोजित होने वाली छठ पूजा के अवसर पर आती रहेंगी, साथ में उन्होनें छठ व्रतियों द्वारा दिए गए ठेकुआ प्रसाद का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि जब छठ पूजा के अवसर पर उनको ठेकुआ प्रसाद मिलता है, जिसका वह बेसब्री से इंतजार भी करती हैं। इसी के साथ सीएम ने दंडवत छठ व्रतियों को लोगों से रास्ता देने की भी अपील की। यही नहीं ममता ने तमाम छठ व्रतियों को इस पावन त्योहार पर नमस्कार करते हुए कहा कि गंगा नदी, बंगाल से होकर गुजरती है, जिसके लिए वह मां गंगा को प्रणाम करती हैं। ममता ने आगे कहा, मां गंगा के प्रति भक्तों की अनुपम भक्ति बंगाल में भी देखने को मिलती है, उनके जीवन में यह काफी सौभाग्य की बात है कि छठ के इस पावन त्योहार पर उनको भी छठ घाट पर आमंत्रित किया जाता है।

जिला प्रशासन को तैनात रहने के निर्देश

वहीं ममता बनर्जी ने जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, सिविक डिफेन्स सहित कई अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी आदेश देते हुए, गंगा घाटों पर आयोजित होने वाली छठ पूजा के मौके पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया। बता दें कि छठ पूजा के मौके पर गंगा घाटों पर लाखों से ऊपर श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम ने श्रद्धालुओं से जल्दबाजी नहीं करने, बच्चों को गंगा घाट तक नहीं ले जाने और भीड़ में संभलकर चलने की अपील की।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.