TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chenab Accident: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, एक परिवार के तीन लोग कार समेत चेनाब नदी में गिरे

Chenab Accident: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक परिवार के तीन लोग कार समेत चेनाब नदी में जा गिरे हैं। खबर लिखे जाने तक करीब 14 घंटों के बचाव अभियान के बाद भी तीनों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस, गोताघोरों की टीम व दमकल विभाग तीनों की तलाश […]

चिनाब नदी में किया जा रहा जांच अभियान
Chenab Accident: जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक परिवार के तीन लोग कार समेत चेनाब नदी में जा गिरे हैं। खबर लिखे जाने तक करीब 14 घंटों के बचाव अभियान के बाद भी तीनों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस, गोताघोरों की टीम व दमकल विभाग तीनों की तलाश में जुटी है। और पढ़िए –तेलंगाना में पिता के सामने से लड़की के अपहरण के मामले में नया ट्विस्ट, युवती ने Video जारी कर लगाया ये आरोप जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार कार अचानक डोडा जिले की चेनाब नदी में जा गिरी। तेज धमाके की आवाज से आसपास लोगों का ध्यान नदी की तरफ गया। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार पुल डोडा के पास गडसू में बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राजमार्ग पर यह हादसा हुआ है। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने कहा कि वाहन में भद्रवाह निवासी मंजीत सिंह, उनकी पत्नी सोनिया सिंह और बेटी सुखविंदर सवार थे। पुलिस, सेना, एसडीआरएफ समेत अन्य लोग बचाव अभियान में जुटे हैं। अभी तक तीनों में से किसी का पता नहीं चला है। और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---