TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हाई अलर्ट, BSF ने की चिकन नेक में 12 फीट की स्मार्ट फेंसिंग

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चिकन नेक में लगभग 12 फीट ऊंची नई स्मार्ट फेंसिंग लगाई गई है. इसमें क्या खास है, पढ़िए ये रिपोर्ट.

Credit: Social Media

बांग्लादेश में पिछले कुछ वक्त से जो हालात जारी हैं, उन्हें देखते हुए भारत अलर्ट मोड पर है. भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा और बढ़ाई गई है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने चिकन नेक में लगभग 75 % इलाके में नए डिजाइन की फेंसिंग (NDF) लगाई है. जानकारी के मुताबिक BSF ने 12 फीट ऊंची फेंसिंग को खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में लगाया है. स्मार्ट फेंसिंग का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि इसका डिजाइन और ऊंचाई इतनी है कि इसे पार कर पाना लगभग नामुमकिन है. इस बाड़ को काट पाना भी इतना आसान नहीं है. BSF अधिकारियों का कहना है कि ये इंतजाम घुसपैठियों और मवेशी तस्करी जैसी घटनाओं को कम करेगा.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा में मरने वालों के आंकड़े चौंकाएंगे, पहलगाम हमले के बाद भी तगड़ी गिरावट

---विज्ञापन---

क्या है चिकन नेक?

चिकन नेक यानि सिलिगुड़ी कॉरिडोर एक पतली भूमि की पट्टी है और ये भारत के नक्शे पर मुर्गी की गर्दन जैसी दिखती है. चिकन नेक को नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की लाइफलाइन कहा जाता है, क्योंकि ये कॉरिडोर पूर्वोतर राज्यों को भारत से जोड़ता है. इसीलिए इसकी सुरक्षा बढ़ाना बेहद जरूरी है. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक टैकनोलिजी की मदद से सुरक्षा को और भी मजबूती मिल रही है. नई फेंसिंग के साथ-साथ पैन-टिल्ट-जूम (PTZ) कैमरे भी लगाए गए हैं. ये लाइव फीड देते हैं ताकि किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत एक्शन लिया जा सके.

---विज्ञापन---

क्या है BSF का मकसद?

जानकारी के मुताबिक एरिया डोमिनेशन प्लान में भी जरूरी बदलाव किए गए हैं. अब बीएसएफ उन इलाकों पर फोकस कर रही है, जहां से मवेशियों की तस्करी की जाती है. बीएसएफ लगातार बॉर्डर पर अपनी पैनी नजर बनाए रखती है और समय-समय पर इलाकों की रेकी करती है, ताकि इस तरह की घटनाओं को खत्म कर दिया दाए. बीएसएफ ने कम्यूनिटी फोकस मुहिम भी शुरू की है. इस पहल के तहत सेना के जवान संदिग्ध तस्करों के घर जाकर उनके परिवारों को गैरकानूनी कामों के गंभीर नतीजों के बारे में जागरुक कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वाले नागरिकों को पकड़ा. उनकी पूरी जांच के बाद उन्हें बॉर्डर ऑफ बांग्लादेश को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में भारतीय सेना ने चलाया ‘ऑपेरशन सागर बंधु’, तूफानी हादसों के पीड़ितों को पहुंचाई मदद


Topics:

---विज्ञापन---