सोमवार को रमजान का चांद दिख गया। 12 मार्च से देशभर में रोजे शुरू होंगे। कल पाक और मुक़द्दस माह ए रमजानुल मुबारक का पहला रोजा रखा जाएगा। देशभर में लोगों ने रमजान के चांद का दीदार किया है। चांद देखे जाने के बाद मुस्लिम इदारों ने रमजान के चांद देखे जाने की तस्दीक की है।
Breaking News Live: सोमवार को रमजान का चांद दिख गया। 12 मार्च से देशभर में रोजे शुरू होंगे। देशभर में CAA लागू हो गया है। जिसके बाद CAA लागू होने के बाद देशभर में खुफिया एजेंसी अलर्ट पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश भर की सुरक्षा एजेंसियों की नजरें हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज चुनावी बॉन्ड मामले में एसबीआई की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें शीर्ष अदालत ने एसबीआई को झटका देते हुए चुनावी बॉन्ड का डाटा कल तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 112 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। बेंगलुरु में पानी के संकट को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
CAA लागू होने के बाद देशभर में खुफिया एजेंसी अलर्ट पर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश भर की सुरक्षा एजेंसियों की नजरें हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की साइबर विंग अलर्ट पर। यहां शाहीन बाग समेत दिल्ली भर में जहां सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुए थे उन सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1767172608892490227
भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी खतरनाक: राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले, भाजपा सांसद के ‘संविधान बदलने’ वाले बयान पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी खतरनाक है। एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी ने लिखा कि अब चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है! संविधान या संघविधान, सामाजिक न्याय या शोषण, धर्मनिरपेक्षता या सांप्रदायिकता,
नागरिक अधिकार या बेबस जनता, बोलने की आज़ादी या डर भरी चुप्पी, मोहब्बत या नफ़रत, विविधता या एकाधिकार, न्यायपूर्ण व्यवस्था या तानाशाही अन्याय, आज़ादी के संघर्ष से मिली भारत की सबसे कीमती धरोहर, संविधान को बदलने का मतलब देश को गुलामी की ओर धकेलना है। आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का फैसला अब आपके हाथों में है।
आज रात 8 बजे CAA पर नोटिफिकेशन आएगा। कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि वह अपने संबोधन में कुछ बड़ा ऐलान करेंगे।
गुवाहाटी कस्टम विभाग ने एक शख्स को 3.24 करोड़ रुपये कीमत के तस्करी के सोने के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 4 किलो सोना बरामद हुआ है। कस्टम ने उसे उस समय धर-दबोचा जब वह कामाख्या रेलवे स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।
https://twitter.com/ANI/status/1767147030969753773
यूपी के गाजीपुर में बारातियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिरने की खबर है। तार गिरने के बाद बस में आग लग गई। आग लगने से अब तक 25 लोगों के झुलसने और छह लोगों के मौत की खबर है। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है। फिलहाल मरने वालों की पुष्टि नहीं हुई है। बस में कुल 35 लोग सवार बताए जा रहे थे।
मध्यप्रदेश की धार भोजशाला का आर्कियोलॉजिकल सर्वे होगा। दरअसल, सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने एएसआई को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का भारी बहुमत लेकर संविधान बदलने का इरादा है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी खुद ऐसा नहीं बोल पाते लेकिन उनकी पार्टी के लोग खुलेआम ऐसा कह रहे हैं। बता दें बीते दिनों कर्नाटक में बीजेपी पार्टी से सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने इसे लेकर बयान दिया था।
https://www.youtube.com/live/xJisep3fMcA?si=N4i47Rh6Hx9hSizB
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लगा है। उनके बेहद करीबी माने जाने वाले और अजित के गुट के विधायक नीलेश लंके ने शरद पवार से हाथ मिलाने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पारनेर से विधायक नीलेश अगले 2-3 दिन के अंदर शरद पवार की पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई की उस मांग को मानने से इनकार कर दिया है जिसमें उसने चुनावी बॉन्ड का डाटा निर्वाचन अधिकारी को भेजने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद एसबीआई को आदेश दिया कि वह पूरा डाटा कल यानी मंगलवार तक उपलब्ध कराए।
हरीश साल्वे ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि एसबीआई को केवल एक समस्या है कि यह पूरी प्रक्रिया को रिवर्स करने की कोशिश कर रही है। चुनावी बॉन्ड्स योजना के लिए बनाई गई एसओपी में सुनिश्चित किया गया था कि बैंक के कोर सिस्टम में खरीदार के नाम और बॉन्ड नंबर की जानकारी नहीं होगी। बैंक से यह कहा गया था कि यह एक सीक्रेट था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात की जांच किए जाने कि जरूरत है कि क्या एसबीआई सही आधार पर समय बढ़ाने की मांग कर रही है। एसबीआई ने इसके पीछे का कारण यह बताया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड्स को डिकोड करने और उन्हें डोनर्स के साथ मैच करने की प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है।
https://twitter.com/LiveLawIndia/status/1767069394243346938
एसबीआई ने अपनी याचिका में चुनावी बॉन्ड्स की जानकारियां निर्वाचन आयोग के साथ साझा करने के लिए और समय की मांग की है। इसे लेकर पीठ ने बैंक के वकील हरीश साल्वे से पूछा कि एसबीआई ने पिछले 26 दिन में क्या किया? यह आपकी अर्जी में नहीां बताया गया है। आपको यह बताना चाहिए था कि कोर्ट के आदेश के बाद इसे लेकर क्या-क्या किया गया है।
सुनवाई में एसबीआई की ओर से पेश हो रहे हरीश साल्वे की बात सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने उनसे कहा कि आपके एप्लिकेशन में ही बताया गया है कि चंदा देने वालों की जानकारी सील्ड कवर में संबंधित ब्रांच में रखी गई है। इन सभी सील्ड कवर्स को मुंबई मेन ब्रांच भेज दिया गया है। जस्टिस संजीव खन्ना ने साल्वे से कहा कि आपको सील्ड कवर ही तो खोलने हैं, इसमें दिक्कत क्या है?
एसबीआई की याचिका के साथ एक और याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इसमें एसबीआई के खिलाफ अवमानना का एक्शन किए जाने की मांग की गई है। एडीआर (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और एक एनजीओ की ओर से दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि चुनावी बॉन्ड की जानकारी साझा करने में एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन किया है।
चुनावी बॉन्ड मामले में एसबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। एसबीआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे पेश हुए हैं। याचिका में चुनावी बॉन्ड्स का ब्योरा देने के लिए और समय देने की मांग की गई है। साल्वे ने पीठ से कहा कि बॉन्ड खरीदने की तारीख और खरीदने वाले के नाम की जानकारी अलग-अलग कोड की गई थी, इसे डिकोड करने में समय लगेगा।
कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि केंद्र सरकार को चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति करने से रोका जाए। मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने 2023 के एक फैसले का उदाहरण देते हुए दो निर्वाचन आयुक्तों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के फैसले को चुनौती दी है।
कांग्रेस पार्टी ने बचे हुए कर के रूप में 105 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स नोटिस के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पार्टी ने इस नोटिस पर रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार को इनकम टैक्स अपीलीय प्राधिकरण ने आयकर विभाग की कार्यवाही और बैंक खातों की रिकवरी व उन्हें फ्रीज किए जाने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।
https://twitter.com/ANI/status/1767056093841109160
राजस्थान के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता भजनलाल शर्मा आज अयोध्या पहुंचे हैं। यहां वह राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन करेंगे। शर्मा के साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1767036605481603252
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए गुरुग्राम में तैयारियां की जा रही हैं। पीएम मोदी आज यहां द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1767031223958802886
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। 22 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होगा और 24 मार्च को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1767022870746608100
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम होगी। यह बैठक दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। माना जा रहा है इसमें बाकी बची लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो सकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1767019052453527587
इस साल बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड टैलेंटेड एक्टर सिलियन मर्फी को मिला है। उन्हें यह अवार्ड 'ओपनहाइमर' फिल्म में उनकी भूमिका के लिए दिया गया है। सिलियन मर्फी 'पीकी ब्लाइंडर्स' जैसी बेहद प्रसिद्ध सीरीज में भी मुख्य रोल अदा कर चुके हैं। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर एमा स्टोन को 'पुअर थिंग्स' में उनकी एक्टिंग के लिए दिया गया है।
https://twitter.com/TheAcademy/status/1767007558059823475
'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिला है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका मशहूर अभिनेता बेनेटिक्ट कंबरबैच ने निभाई है।
https://twitter.com/ANI/status/1766997271537701193
96वें अकादमी अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। इसमें द लास्ट रिपेयर शॉप ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्स के लिए ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1766993539374670292
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस पार्टी की आज दूसरी बड़ी बैठक होगी। इस दौरान उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा और उन पर मुहर लगाई जाएगी। चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। पार्टी इस समय चुनाव के लिए मैनिफेस्टो तैयार करने में जुटी हुई है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चल रहे जल संकट को लेकर भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। इसे लेकर भगवा दल के नेता-कार्यकर्ता आज कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि बेंगलुरु में पानी का संकट बेहद गहरा होता जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इस देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की है। एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम सेग्मेंट पिछले सा पूरा हो गया था। इसके निर्माण रप करीब 9000 करोड़ रुपये का खर्च आया है। 18.7 किलोमीटर लंबे इसके अलावा प्रधानमंत्री अंतरिक्ष चौक पर एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट आज चुनावी बॉन्ड मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की याचिका पर आज सुनवाई करेगा। इस याचिका में एसबीआई ने चुनाव आयोग के पास चुनावी बॉन्ड को लेकर जानकारियां जमा करने के लिए और समय की मांग की है। बता दें कि 15 फरवरी को ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड की वैधता को रद्द कर दिया था।