TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bomb Blast: बनाते-बनाते फटा बम! मुर्शिदाबाद में 3 लोगों की मौत, भीषण विस्फोट से फैली दहशत

Murshidabad Bomb Explosion: 3 युवक रात के अंधेरे में बम बना रहे थे कि अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया और तीनों की मौके पर मौत हो गई है। जोरदार धमाका होने से आस-पास के घर हिल गए और लोगों ने दहशत फैल गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के घर हिल गए।
Murshidabad Bomb Explosion: दिल्ली में जहां स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम बनाते समय वह ब्लास्ट हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। बम में विस्फोट सागरपाड़ा थाने के खयरतला इलाके में हुआ। मामुन मोल्ला के घर बम बनाए जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त मामुन मोल्ला, साकिरुल सरकार और मुस्तकीन सेख के रूप में हुई है। मुस्तकीन सेख महाताब कॉलोनी और साकिरुल सरकार खयरतला इलाके का रहने वाला है। तीनों युवक रात के अंधेरे में छिपकर बम बना रहे थे कि हादसा हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मामुन के मकान की छत ढह गई और वह मलबे में बदल गया। आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने घरों से बाहर निकल आए और मामुन में घर में आग लगी देख पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की और शवों को कब्जे में लिया। इलाके में अब भारी पुलिस बल तैनात है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि बम क्यों बनाए जा रहे थे?   खबर अपडेट हो रही है...


Topics: