Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में सूरत की कोर्ट से राहुल गांधी को दोषी ठहराने और उनकी लोकसभा सदस्यता जाने के बाद पूरा विपक्ष भाजपा पर हमलावर है। उधर, भाजपा नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर का पांच साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसे लेकर कांग्रेस ने पूछा है कि क्या उनके (खुशबू सुंदर) खिलाफ भी कार्रवाई होगी?
दरअसल, 2018 में जब खुशबू कांग्रेस में थीं, तब उन्होंने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि यहां मोदी, वहां मोदी, जहां देखो मोदी… लेकिन ये क्यों? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचारी सरनेम लगा हुआ है। #मोदी मतलब भ्रष्टाचार…। आइये इसके अर्थ को बदलें।23 को सजा, 24 को गई राहुल गांधी की सदस्यता
सूरत की एक अदालत ने गुरुवार (23 मार्च) को राहुल गांधी को उनकी मोदी उपनाम टिप्पणी के लिए दो साल की सजा का आदेश दिया और शुक्रवार (24 मार्च) को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसने राजनीतिक प्रतिशोध के रूप में निर्णय की निंदा करते हुए सभी विपक्षी दलों के साथ एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है।राहुल की सदस्यता जाने पर बोलीं खुशबू
राहुल गांधी के लोकसभा से निलंबन पर खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता ने कहा, ''उन्होंने (राहुल गांधी) कुछ दिन पहले कहा था कि वह दुर्भाग्य से सांसद हैं। उनके शब्द सच हो गए हैं। कहानी से यही सीख मिलती है कि सकारात्मक सोचें। नकारात्मकता आपको कहीं नहीं ले जाती है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---