TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- यह है PM का अपमान, लोगों से चुनावों में की सबक सिखाने की अपील

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण जैसे 100 मुख होने के बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के बेटे का अपमान […]

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीएम नरेंद्र मोदी
Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण जैसे 100 मुख होने के बयान पर बवाल मचा हुआ है। अब बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात के बेटे का अपमान किया है। बयान पर बीजेपी ने गुजरात की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कहा 'कांग्रेस ने PM का अपमान किया है। गुजरात के बेटे का अपमान किया है, सोनिया गांधी ने PM को मौत का सौदागर कहा था। जबकि पीएम मोदी ने आतंकवाद को औकात दिखाई थी। कांग्रेस की गालियों की पूरी लिस्ट सामने है। आप पीएम को रावण कैसे कह सकते हैं।

बयान गुजरात के सम्मान के खिलाफ

आगे बीजेपी प्रवक्ता ने कहा-आज मैं प्रत्येक गुजराती से अपील करते हूं कि जिस कांग्रेस नेता ने गुजरात के बेटे के खिलाफ, गुजरात के सम्मान के खिलाफ, ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, गुजरात उनको सबक सिखाए। वोट की चोट कर आप लोकतांत्रिक तरीके से इसका बदला लें।

मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम पर तंज

बता दें सोमवार शाम एक गुजरात में एक रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसा था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि, 'वो हर वक्त अपनी ही बात करते हैं, आप किसी को मत देखो, बस मोदी को देखकर वोट दो, अब तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें, कारपोरेशन में तुम्हारी सूरत देखें'। एमएलए इलेक्शन में तुम्हारी सूरत देखें, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखें। हर जगह..कितने सर हैं.. क्या आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं.'।  


Topics:

---विज्ञापन---