भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: तेलंगाना में पवन कल्याण को मिल सकती है 8-10 सीट, जल्द आ सकती है लिस्ट
BJP Central Election Committee meeting
BJP Central Election Committee meeting over Telangana And Rajasthan election: राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों को लेकर बुधवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस शासित राजस्थान और बीआरएस शासित तेलंगाना में अपनी स्थिति मजबूत करने पर जोर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, समिति ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि गुरुवार को तेलंगाना के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।
पवन कल्याण को भाजपा दे सकती है 10 सीट
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा तेलंगाना में अपने सहयोगी पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के लिए 8 से 10 सीट छोड़ सकती है। समिति ने तेलंगाना में शेष 66 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए। भाजपा तेलंगाना में अब तक 53 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां विधानसभा की 119 सीटें हैं।
राजस्थान की 766 सीटों पर हुआ मंथन
राजस्थान में भाजपा अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है। दो सीटों के जरिए कुल 124 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो चुका है। पहली सूची में 41 और दूसरी सूची में 81 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी। प्रत्याशियों में सात सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। समिति ने राजस्थान की बची सीटों पर मंथन किया। भाजपा ने 200 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 76 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को वोटिंग होगी।
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में उन नेताओं का नाम शामिल हो सकता है, जिन्होंने हाल ही में भाजपा का दामन थामा है।
यह भी पढ़ें: पुलिस वालों की शर्मनाक करतूत, युवक का रास्ता रोका, मोबाइल चेक कर पढ़ी चैट, कहा- 500 रुपये दो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.