TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024 : भाजपा की संभावित लिस्ट आई सामने, CEC की बैठक जारी

BJP CEC Meeting For Lok Sabha Election 2024 :  देश में अगले महीने लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक चल रही है। इस बीच बीजेपी के संभावित उम्मीदवार के नाम सामने आए हैं।

भाजपा की पहली लिस्ट में 34 मंत्रियों को मिला टिकट।
BJP CEC Meeting For Lok Sabha Election 2024 : देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की बैठक चल रही है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस बीच भाजपा के संभावित उम्मीदवार की एक लिस्ट सामने आई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। यह भी पढ़ें : शरद पवार ने सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को क्यों बुलाया? सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट नरेंद्र मोदी : बनारस राजनाथ सिंह : लखनऊ अमित शाह : गांधीनगर स्मृति ईरानी : अमेठी धर्मेंद्र प्रधान : संबलपुर संबित पात्रा : पुरी भूपेंद्र यादव : महेंद्रगढ़ किरण रिजिजू : अरुणाचल पश्चिम अर्जुन राम मेघवाल : बीकानेर गजेंद्र शेखावत : जोधपुर ज्योतिरादित्य सिंधिया : ग्वालियर शिवराज सिंह चौहान : विदिशा प्रतिमा भौमिक : वेस्ट त्रिपुरा जिश्नु देव वर्मा : ईस्ट त्रिपुरा सरोज पांडे : कोरबा बीडी शर्मा : खजुराहो अजय भट्ट : नैनीताल रवि किशन : गोरखपुर संजीव बालियान : मुजफ्फरनगर सर्वानंद सोनोवाल : डिब्रूगढ़ लॉकेट चटर्जी : हुगली दिलीप घोष : मेदिनीपुर निसिथ प्रामाणिक : कुचविहार शांतनु ठाकुर : बनगांव राजू बिस्ता : दार्जिलिंग अर्जुन मुंडा : खूंटी बंदी संजय कुमार : करीम नगर अरविंद धर्मपुरी : निजामाबाद अजय मिश्र टेनी : खीरी एसएस अहलूवालिया : वर्धमान राहुल कास्वां : चूरू एसपी सिंह बघेल : आगरा पीयूष गोयल : मुंबई उत्तर विष्णु दत्त शर्मा : खजुराहो भोजपुरी सिंगर पवन सिंह : आसनसोल अजय टम्टा : अल्मोड़ा अजय भट्ट : नैनीताल माला राज्य लक्ष्मी शाह : टेहरी गढ़वाल राजीव चंद्रशेखर : तिरुवनंतपुरम


Topics:

---विज्ञापन---