Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने पर सुशील मोदी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कही ये बात
Sushil Modi Vs Nitish Kumar
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने के बाद बिहार राजनीति में अचानक हलचल बढ़ गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' का ऐलान भी कर दिया है। इसके बाद अब भाजपा बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है।
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को कमजोर नेता करार दिया है। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह 2015 के नीतीश कुमार नहीं है यह 2022 के नीतीश कुमार है जो कमजोर हो चुके हैं। नीतीश कुमार ने जदयू को बिना विश्वास में लिए तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, जिसको जदयू का कोई कार्यकर्ता नहीं मानेगा।'
और पढ़िए –Nagaland Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- देश में कांग्रेस हाशिये पर, कहीं भी नहीं मिल रही सफलता
कोई विधायक इसलिए नहीं बोल रहा खुलकर
सुशील मोदी ने कहा कि जदयू के विधायक विधानसभा की सदस्यता छिन जाने के डर से उत्तराधिकारी घोषित होने के खिलाफ कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। लेकिन हकीकत यही है कि कोई तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी या लालू परिवार के किसी भी व्यक्ति को जनता भी स्वीकार नहीं करेगी।
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के अतिपिछड़ा और लव-कुश समाज ने 15 साल तक कुशासन और अपहरण का जो भयानक दौर देखा है, उसे वह भूल नहीं सकता है।
उपेंद्र कुशवाहा बोले- पड़ोसी के घर में उत्तराधिकारी ढूंढ रहे सुशासनबाबू
जनता दल-यूनाइटेड के नेता रहे उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया। जद (यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष रहे कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कई दिनों तक चली अनबन के बाद नई पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ की घोषणा कर दी।
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। बोले कि पड़ोसी (आरजेडी) के घर में उत्तराधिकारी ढूंढ रहे हैं सुशासन बाबू।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तीसरी बार उपेंद्र ने छोड़ा नीतीश का साथ, नई पार्टी का ऐलान, सुशासन बाबू पर कसा ये तंज
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.