सौरभ कुमार, पटना: पटना में बुधवार को CM नीतीश कुमार ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) से मुलाकात की। उन्होंने केसीआर का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफ की और तीसरे मोर्चे की पहल को लेकर की मीटिंग की।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के साथ तीसरे मोर्चे की कवायद भी शुरू हो गई है। जिस उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ नाता जोड़ा है, आज केसीआर और नीतीश कुमार की मुलाकात उसी कवायद में यह पहला कदम माना जा रहा है।
अभीपढ़ें– कांग्रेस ने जनता को पुरानी पेंशन स्कीम बहाली समेत 10 गारंटी देने का किया ऐलान, यहां देखें लिस्ट
केसीआर और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी एकता का ‘कॉमेडी शो’ करार दिया है। सुशील कुमार मोदी ने वीडियो जारी कर कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता का ‘कॉमेडी शो’ का ताजा एपीसोड होगा।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें