नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई निर्मल चौबे का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके बाद दो डॉक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं। एक रिश्तेदार चंदन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- "उन्हें परेशानी महसूस हुई थी, जिसके बाद हमने उन्हें यहां पहुंचाया। यहां कोई डॉक्टर नहीं था। आईसीयू में भी कोई डॉक्टर नहीं था।"
औरपढ़िए – पुंछ में पूर्व विधायक के घर पर मिला ग्रेनेड, चार दिन पहले हुआ था ब्लास्ट
अस्पताल प्रशासन ने दो डॉक्टरों को किया निलंबित
अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने घटना के बाद कहा- “मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वरिष्ठ चिकित्सक ने आवश्यक दवा दी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था। मैंने 2 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है।” उधर, भागलपुर सिटी के डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहा, 'हमें जब भी शिकायत मिलेगी हम जांच कराएंगे। जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। यदि पीड़ितों ने भी हंगामा किया होगा, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, निर्मल चौबे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें