TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

एलन मस्क के प्लेटफार्म X को भारत सरकार का झटका, Grok से हटाया जाए वल्गर और गैरकानूनी कंटेंट

Big blow to Elon Musk platform X: केंद्र सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को तगड़ा झटका देते हुए एक सख्त नोटिस जारी किया. नोटिस में 72 घंटे के दौरान AI ऐप Grok की ओर से बनाए सभी सेक्शुअली एक्सप्लिसिट, वल्गर और गैर-कानूनी कंटेंट को हटाने को कहा है.

Big blow to Elon Musk platform X: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X कॉर्प को भारत सरकार ने सख्त नोटिस जारी किया है. नोटिस में उसके AI ऐप Grok के वल्गर और गैर कानूनी कंटेंट को हटाने के लिए कहा गया है. साथ ही एक्स कॉर्प को 72 घंटों के भीतर एक कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) भेजने का आदेश दिया है, जिसमें उनके एक्शन की जानकारी दी गई हो, वरना कानून के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X कॉर्प के भारत ऑपरेशंस के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें: क्या सच में बंद होने वाले हैं 500 के नए नोट? सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की जानें सच्चाई?

---विज्ञापन---

सरकार ने एक्स को क्यों भेजा नोटिस?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के AI चैटबॉट Grok के दुरुपयोग के मामले बढ़ रहे थे. आरोप था कि यूजर्स इसका इस्तेमाल वल्गर और गैर कानूनी कंटेंट देखने के लिए कर रहे हैं. कोई भी महिला-युवती की तस्वीर डालकर उसे आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने को आदेशित करते थे तो Grok ने सांकेतिक तौर पर तस्वीर में बदलाव कर दिखाया, जिससे अश्लील रूपांतरण वाली तस्वीरें उभरीं, जिनसे जिससे निजता और गरिमा का उल्लंघन हुआ है. नोटिस में कहा गया कि ऐसे कृत्य यौन उत्पीड़न को सामान्य बनाते हैं और कानूनी सुरक्षा उपायों को कमजोर करते हैं. मंत्रालय ने X को निर्देश दिया कि Grok AI की तकनीक की तुरंत समीक्षा करे.

---विज्ञापन---

साल 2025 के अंत में जारी हुई थी सख्त एडवाइजरी

पिछले महीने दिसंबर 2025 में भारत के आईटी मंत्रालय (MeitY) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ नई एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि अश्लील, वयस्क या अवैध कंटेंट को लेकर नियमों का पालन करने में सख्ती बरती जाए. ऐसे न करने वाले प्लेटफार्म दोषी होंगे. MeitY ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: डेढ़ करोड़ इंप्लाइज-पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 8वें वेतन आयोग से पहले बदले जरूरी नियम


Topics:

---विज्ञापन---