TrendingNEET Controversyind vs zimSuccess StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

‘भारत जीतेगा’ होगा संयुक्त विपक्ष के गठबंधन ‘INDIA’का टैगलाइन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

Opposition Alliance: संयुक्त विपक्ष ने अपने गठबंधन के नए नामकरण के एक दिन बाद 2024 चुनाव के लिए टैगलाइन भी फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भारत जीतेगा’ विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ टैगलाइन होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भारत जुड़ेगा, INDIA जीतेगा। कहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 19, 2023 12:55
Share :

Opposition Alliance: संयुक्त विपक्ष ने अपने गठबंधन के नए नामकरण के एक दिन बाद 2024 चुनाव के लिए टैगलाइन भी फाइनल कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भारत जीतेगा’ विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ टैगलाइन होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- भारत जुड़ेगा, INDIA जीतेगा।

कहा जा रहा है कि टैगलाइन पर अंतिम निर्णय मंगलवार देर रात विचार-विमर्श के बाद लिया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि टैगलाइन को कई क्षेत्रीय भाषाओं में दोहराए जाने की संभावना है।

बता दें कि मंगलवार को दो दिवसीय बेंगलुरु सम्मेलन के आखिरी दिन 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) रखा। इस दौरान नेताओं ने कहा कि गठबंधन के नाम में “भारत” शब्द शामिल होना चाहिए। बाद में, यह निर्णय लिया गया कि इसे टैगलाइन में प्रदर्शित किया जाएगा।

विपक्षी मोर्चे के नाम की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का चुनाव भाजपा की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ लड़ाई होगी। उन्होंने कहा, “लड़ाई एनडीए और भारत, नरेंद्र मोदी और भारत, उनकी विचारधारा और भारत के बीच है। भारत हमेशा सभी लड़ाई जीतता है।”

पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया पलटवार

संयुक्त विपक्ष के गठबंधन के नामकरण के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। साथ ही पीएम मोदी ने एनडीए को नए तरीके से परिभाषित करते हुए कहा कि अब एनडीए में ‘एन’ का मतलब न्यू इंडिया, ‘डी’ का मतलब विकसित राष्ट्र, ‘ए’ का मतलब लोगों और क्षेत्रों की आकांक्षाएं हैं।

First published on: Jul 19, 2023 12:55 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version