TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bengaluru News: पत्नी, बेटी और भांजी का काटा गला, खून से सना चाकू लेकर पहुंचा थाने

Bengaluru News: बेंगलुरू से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने शक के चलते अपने ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। मरने वालों में शख्स की पत्नी, बेटी और एक भांजी थी।

Bengaluru News: बेंगलुरू की पीन्या पुलिस के पास बुधवार शाम एख शख्स खून से सना एक चाकू लेकर पहुंचा। पुलिस उस समय हैरान रह गई जब उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी, बच्चे और अपनी साली की बेटी की हत्या कर दी है। यह शख्स हेब्बागोडी पुलिस थाने में होमगार्ड के रूप में काम करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारदात बुधवार शाम करीब 5.15 बजे की है।

तीन लोगों की हत्या

बेंगलुरू शहरी जिले के हेब्बागोडी पुलिस थाने में होमगार्ड 40 साल के गंगाराजू ने यह तीनों हत्याएं की हैं। पुलिस अधिकारियों ने जब उससे पूछताछ तो उसने हत्याओं के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस की एक टीम जलाहल्ली के चोक्कासांद्रा में उसके घर पहुंची। दो बेडरूम वाले इस घर में तीन महिलाओं के शव बरामद किए, जिन पर कई चोटें होने के साथ गले भी कटे हुए थे। ये भी पढ़ें: Tirupati Stampede का असली सच TTD अध्यक्ष ने किया रिवील, CM नायडू ने उठाया सवाल मरने वालों की पहचना गंगाराजू की पत्नी (38) भाग्या, बेटी नव्या (19) और भाग्य की बहन की बेटी हेमावती (23) के रूप में की गई। नव्या एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। गंगाराजू का परिवार नेलमंगला का रहने वाला है और पिछले 6 सालों से किराए के मकान में रह रहा है।

क्यों की हत्या?

गंगाराजू ने पुलिस को बताया कि उसे भाग्या पर बेवफाई का पूरा शक था और जिसको लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता था। आगे बताया कि इसी वजह से (बुधवार) दोपहर को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान पत्नी पर हमला कर दिया, जिसको बचाने के लिए दोनों लड़कियां बीच में आ गई। गंगूराम ने कहा कि दोनों लड़कियां मुझे ही दोषी बता रही थी। जब भी मैं भाग्या से उसके अफेयर के बारे में बात करता था, तो दोनों लड़कियां उसी का साथ देती थीं। जिसके गुस्से में मैंने उसी चाकू से उन पर हमला कर मार दिया। ये भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर में कैसे मची भगदड़, क्या है हादसे की पूरी कहानी?Murder


Topics:

---विज्ञापन---