Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

बेंगलुरु पुलिस ने सुलझाया सीरियल किलिंग केस! रिश्तेदार ने की थी महिला की हत्या, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Bengaluru: पुलिस ने पिछले 'ड्रम' हत्याओं या सीरियल किलर की किसी भी भूमिका से किसी भी तरह की कड़ी से इनकार किया।

Bengaluru: बेंगलुरु में दिसंबर से अब तक तीन महिलाएं ड्रम में मरी मिलीं। ताजा मामला बीते सोमवार का है। दावा किया जा रहा है कि शहर में कोई सीरियल किलर घूम रहा है। चूंकि कर्नाटक में जल्द चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

फिलहाल पुलिस ने बीते सोमवार को हुई हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसके पति के भाई ने की थी।

पति के भाई ने किया था कत्ल, महीने भर बाद फेंका शव

दरअसल, बीते सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच बेंगलुरू के बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के पास रखे ड्रम में एक महिला की लाश मिली थी। लाश के ऊपर कपड़े भरे हुए थे और ऊपर से ढक्कन लगा दिया गया था। ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस का दावा है कि मृतक महिला का नाम तमन्ना था। उसकी उम्र 27 साल थी। वह बिहार की रहने वाली थी। उसने अपने पति अफरोज को छोड़ दिया था। इसके बाद एक रिश्तेदार इंतेकाब के साथ बेंगलुरु भाग आई थी। दोनों यहीं रह रहे थे।

तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच लापता

अफरोज के कहने पर उसक भाई कमाल ने 12 फरवरी को अपने दोस्तों की मदद से तमन्ना की हत्या कर दी। इसके बाद कमल और उसके दोस्तों ने 13 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर एक ड्रम में शव को छोड़ दिया। कमल ने एक ऑटोरिक्शा में यात्रा की थी। इसके फुटेज भी मिले थे। जिसके जरिए उन्हें ट्रैक किया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है और पांच अन्य लापता हैं।

छह दिसंबर को पहली बार मिला था ड्रम में शव

पुलिस का कहना है कि इसी तरह ड्रम में शव मिलने का पहला मामला 6 दिसंबर को सामने आया था। उस वक्त ट्रेन में ड्रम में शव मिला था। इसके बाद 4 जनवरी को बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर एक और शव मिला था। इनमें से किसी भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पिछले मामलों से कोई लेना देना नहीं

पुलिस ने पिछले ‘ड्रम’ हत्याओं या सीरियल किलर की किसी भी भूमिका से किसी भी तरह की कड़ी से इनकार किया। रेलवे पुलिस अधिकारी सोमलता ने कहा, इस मामले का पिछले दो मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। अभी तक, हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे पता चले कि कोई सीरियल किलर शामिल है।

सुरजेवाला ने भाजपा को यूं घेरा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बैंगलोरियों तारीखें याद रखें! रेलवे स्टेशनों पर ड्रम /बैरल में 3 महिलाओं की लाशें मिलीं। कानून और व्यवस्था विफल हो गई है। सिलसिलेवार हत्याएं।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में बिल्डिंग से गिरकर एयरहोस्टेस की मौत; मर्डर के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार; प्रेमी का दावा- पैर फिसलने से मौत

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -