---विज्ञापन---

Bengaluru: शादी से इनकार करने पर हैवान बना प्रेमी, सरेआम प्रेमिका को 16 बार चाकू से गोदकर मार डाला

Bengaluru: शादी से इनकार करने पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से 16 बार हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला बेंगलुरु सिटी का है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिवीजन […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 1, 2023 09:01
Share :
Bengaluru news, woman killed in Bengaluru, woman stabbed to death, woman stabbed multiple times, woman stabbed 16 times, jilted lover stabs woman

Bengaluru: शादी से इनकार करने पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से 16 बार हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला बेंगलुरु सिटी का है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिवीजन के डीसीपी भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि युवती की पहचान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा की रहने वाली 25 साल की लीला पवित्रा नीलमणि के रूप में, जबकि आरोपी प्रेमी की पहचान 28 साल के दिनकर बनाला के रूप में हुई है। प्रेमिका की ओर से शादी से इनकार करने पर आरोपी ने 15 से अधिक बार से अधिक चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

युवती ने इसलिए शादी से किया था इनकार

जानकारी के मुताबिक, लड़की और उसके प्रेमी की जाति अलग-अलग थी। अलग जाति के होने के कारण लड़की के घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। डीसीपी ने बताया कि 28 वर्षीय आरोपी प्रेमी ने मंगलवार शाम को पूर्वी बेंगलुरु के मुरुगेशपल्या में प्रेमिका के कार्यालय के बाहर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर मार डाला।

पुलिस ने बताया कि लड़की मुरुगेशपाल्या में ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में काम करती थी। वहीं, आरोपी दिनकर बनाला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित स्वास्थ्य सेवा कंपनी का कर्मचारी है। लीला जेबी नगर के एक पीजी में रहती थी, जबकि दिनाकर डोमलूर में रहता था।

पिछले 5 साल से चल रहा था दोनों का अफेयर

डीसीपी (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेड ने कहा कि हत्या की घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दिनकर और लीला पिछले पांच साल से एक-दूसरे के साथ थे। दिनकर और लीला पहली बार एक हेल्थकेयर फर्म में मिले थे। दोनों यहां एक साथ काम करते थे। कुछ महीनों की मुलाकात और बातचीत के बाद दोनों में बाद में प्यार हो गया। दोनों ने शादी का फैसला किया था लेकिन लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि लड़का दूसरी जाति का था।

लीला ने दिनकर को बताया कि उनका परिवार शादी के लिए राजी नहीं होगा और वह अपने परिवार के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकती। इस बात से आरोपी नाराज था। मंगलवार शाम आरोपी दिनकर अपनी प्रेमिका के ऑफिस के बाहर पहुंचा और बाहर उसका इंतजार करने लगा। शाम को जब लीला अपने ऑफिस से निकली तो दोनों के बीच बहस हुई। इसी दौरान आरोपी ने चाकू निकाला और सरेआम अपनी प्रेमिका पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 01, 2023 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें