Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की खुशी में बंगाल में निकली शोभायात्रा को पुलिस ने रोका, 20 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Bengal Police stopped celebration of Ram temple: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने शोभायात्रा को पहले तो रोकने का प्रयास किया, जब यात्रा नहीं रुकी तो, उन्होंने अपना बल प्रयोग किया और उसमें शामिल कर्मियों को घसीट-घसीट कर पुलिस बैन में भरकर थाने ले गई।

अमर देव पासवान, आसनसोल: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रही राम मंदिर की खुशी में रविवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित आश्रम मोड़ से सनातनी सेना के बैनर तले एक विशाल सोभा यात्रा का आयोजन हुआ था, जिस शोभायात्रा में भाजपा नेता और कर्मी भी शामिल हुए थे। वहीं, पुलिस ने शोभायात्रा को रोकने के लिए जगह-जगह बैरीकेटिंग कर रखी थी, साथ में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती भी की गई थी। इस बीच जैसे ही शोभायात्रा जय श्री राम के नारे के बीच आगे बढ़ी तो, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने शोभायात्रा को पहले तो रोकने का प्रयास किया, जब यात्रा नहीं रुकी तो, उन्होंने अपना बल प्रयोग किया और उसमें शामिल कर्मियों को घसीट-घसीट कर पुलिस बैन में भरकर थाने ले गई, जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है।

बीजेपी नेताओं ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

इस दौरान पुलिस ने भाजपा के राज्य स्तरीय नेता जितेंद्र तिवारी की पार्षद पत्नी सहित दो दर्जन से ज्यादा महिला और पुरुष कर्मियों को अपने हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के यह शोभायात्रा निकली थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शामिल कर्मियों को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ आसनसोल साऊथ थाना का घेराव कर दिया है और उनके कार्रवाई के खिलाफ थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद सबको छोड़ दिया गया। यह भी पढ़ें-China में रहस्यमयी बीमारी पर WHO के 7 सवाल, एहतियात बरतने के लिए India ने बनाया मास्टर प्लान यात्रा को अपराध मानकर हो रही कार्रवाई इस मामले को लेकर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यहां हत्याएं हो रही हैं, अपराध हो रहे, चोरी-डकैती लूट हो रही है, उस समय पुलिस सोई रहती है और आज राम मंदिर बनने की खुशी में निकली शोभायात्रा को रोकने के लिए पुलिस की भारी टीम उतर गई और इस यात्रा को अपराध मानकर उन पर कार्रवाई कर रही है।  


Topics:

---विज्ञापन---