TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Beating retreat 2023: लेजर शो से जगमगाया कर्तव्य पथ, पुलिस बैंड ने सबका मन मोह लिया

Beating retreat 2023: राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर रविवार को beating retreat ceremony के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का समापन हुआ। सेरेमनी के दौरान तीनों सेनाओं के बैंड ने 29 क्लासिकल धुनें बजाईं। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सुरक्षाबलों की […]

Beating retreat 2023: राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर रविवार को beating retreat ceremony के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का समापन हुआ। सेरेमनी के दौरान तीनों सेनाओं के बैंड ने 29 क्लासिकल धुनें बजाईं। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सुरक्षाबलों की धुनों ने सभी का मन मोह लिया

सुरक्षाबलों की धुनों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ उतारा गया। जानकारी के मुताबिक प्रमुख इमारतों को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। बारिश के बावजूद सेरेमनी में बड़ी संख्या में लोग देखने पहुंचे थे। और पढ़िएआसमान में Indigo फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश कर रहा था यात्री, एयरलाइंस कंपनी ने दर्ज कराया मामला  

समारोह की शुरुआत अग्निवीर धुन के साथ हुई

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना के तीनों अंग और राज्य पुलिस व CAPF के संगीत बैंड द्वारा 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी में 29 धुनों को बजाया गया। समारोह की शुरुआत अग्निवीर धुन के साथ हुई। सेना और पुलिस बल ने 'अल्मोड़ा', 'केदारनाथ', 'संगम दूर', 'सतपुड़ा की रानी', 'भागीरथी', 'कोंकण सुंदरी' जैसी मोहक धुनें बजाईं। वायु सेना के बैंड ने 'अपराजेय अर्जुन', 'चरखा', 'वायु शक्ति', 'स्वदेशी' धुन बजाईं। वहीं नौसेना के बैंड 'एकला चलो रे', 'हम तैयार हैं' और 'जय भारती' की धुनें बजाईं। और पढ़िएस्वास्थ्य मंत्री पर हमले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच, CM पटनायक ने दिए निर्देश

बीटिंग द रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक

इंडियन आर्मी के बैंड ने 'शंखनाद', 'शेर-ए-जवान', 'भूपाल', 'अग्रणी भारत', 'यंग इंडिया', 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ड्रमर्स कॉल' और 'ऐ मेरे वतन के' धुन बजाईं। कार्यक्रम का समापन 'सारे जहां से अच्छा' की धुन के साथ हुआ। बता दें बीटिंग द रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक है। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के बैंड मिलकर पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: