---विज्ञापन---

बांग्लादेश से भारत लाई महिला का यौन शोषण, दुबई से पत्नी की तलाश में ‘ग्राहक’ बनकर पहुंचा पति

Bangladesh to India Asansol Red Light Area friends bought for prostitution Woman: पश्चिम बंगाल से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के आसनसोल रेड लाइट एरिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने पति की शिकायत के आधार यहां बांग्लादेश से भारत लाई पीड़ित महिला को छुड़ाया और एक आरोपी दलाल महिला को गिरफ्तार किया।

Edited By : khursheed | Updated: Apr 23, 2024 19:56
Share :
बांग्लादेश से भारत लाई महिला का यौन शोषण, दुबई से पत्नी की तलाश में 'ग्राहक' बनकर पहुंचा पति

(आसनसोल, अमर देव पासवान)

Bangladesh to India Asansol Red Light Area friends bought for prostitution Woman: पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेड लाइट एरिया दिशा यौनपल्ली से मानव तस्करी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर अचानक से हुई छापेमारी से पूरे दिशा यौनपल्ली में कोहराम मच गया, हर कोई हैरान था कि आखिरकार क्या हुआ है। उसी बीच आसनसोल कुलटी और नियामतपुर पुलिस ने दिशा यौनपल्ली से पीड़ित महिला के साथ-साथ दिशा यौन पल्ली की एक महिला दलाल को गिरफ्तार कर थाने ले गई, पुलिस की अचानक से हुई इस छापेमारी के बाद, पता चला कि बांग्लादेश के सोनालीडांगा कालीगंज हाटबार बाजार की रहने वाली 36 वर्षीय महिला को आसनसोल के रेड लाइट एरिया दिशा यौनपल्ली से पुलिस ने बरामद किया है।

बच्चों को अपने रिश्तेदार के यहां छोड़कर चोरी छिपे बांग्लादेश से भारत आई

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के दो बच्चे हैं। वहीं, महिला का पति दुबई मे रहकर वहां किसी फैक्ट्री मे काम करता था और पत्नी और उसके दोनों बच्चे बांग्लादेश में ही रहते थे, उसी बीच पीड़ित महिला की एक महिला दलाल दोस्ती हो गई, वह बार -बार पीड़िता के घर जाने लगी और उसको भारत में नौकरी दिलाने की बात कर महीने की मोटी रकम दिलाने का दावा करती रही, वह दलाल की बातों मे आ गई और अपने दोनों बच्चों को अपने रिश्तेदार के यहां छोड़कर चोरी छिपे बांग्लादेश से भारत आ गई और पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल लाइट एरिया मे पहुंच गई।

दलाल महिला ने पीड़िता को नशा देकर उससे देह व्यापार करवाने लगी। नशे की हालात में उसे कुछ पता नही चला कि उसके पास कौन आ रहा है और कौन उसके साथ क्या कर रहा है। ऐसे में जब उसके पति को पत्नी के गायब होने की खबर मिली तो वह दुबई से अपना सारा काम छोड़ बांग्लादेश पहुंच गया और अपनी पत्नी की खोज मे बांग्लादेश से भारत पहुंच गया। खबर के अनुसार वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेड लाइट एरिया तक पहुंच गया, जहां उसने दो दिनों तक अपनी पत्नी को काफी तलाश किया। वह अपनी पत्नी तक उसका ग्राहक बनकर पहुंच पाया और फिर उसने घटना की शिकायत आसनसोल पुलिस कमीशनरेट व नियामतपुर पुलिस फाड़ी सहित कुलटी पुलिस को लिखित में दी।

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim के ISI और लश्कर-ए-तैयबा से भी कनेक्शन

पुलिस ने भी इस मामले में देर नही करते हुए शिकायत के आधार पर दिशा यौनपल्ली में छापेमारी कर दी और महिला दलाल के साथ पीड़िता को गिरफ्तार कर थाने ले गई और दोनों को आसनसोल न्यायालय में पेश किया गया। मामला दो देशों का है। इसलिए कई कागजी प्रक्रिया की जाएगी, उन प्रक्रियाओं को पूरा होने व न्यायालय में अगली सुनवाई के बाद ही न्यायालय द्वारा कुछ फैसला मिल पाएगा और फिर उसका पति अपनी पत्नी को अपने वतन बांग्लादेश ले जाने में सफल हो पाएगा। खबर यह भी सामने आई है कि अगर पीड़िता को लेने उसका पति थोड़ी भी देर कर देता तो शायद वह एक और देश कनाडा पहुंच चुकी होती, जिसकी पूरी तैयारियां भी हो चुकी थीं।

दलाल महिला का एक बड़ा सिंडिकेट है

बताया जाता है कि महिला दलाल हर महीने बांग्लादेश जाती है और वह वहां से भोली-भाली लड़कियों को नौकरी के नाम पर मोटी रकम दिलवाने का झांसा देकर भारत लाती है और पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेड लाइट एरिया लाती है, यहां से फर्जी कागजातों के बल पर लड़कियों को भारत से कनाडा या फिर किसी अन्य देशों मे टूरिस्ट वीजा पर भेजती है और मोटी रकम कमाती है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला दलाल का एक बड़ा सिंडिकेट है, जो बड़े पैमाने पर मानव तस्करी के कारोबार मे लिप्त है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में IAS अफसर का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ साथियों समेत गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim की ‘मौत’ पहले भी 3 बार हो चुकी! जानें कब-कहां और कैसे?

(www.thisnation.com)

First published on: Dec 18, 2023 09:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें