Breaking: बेंगलुरू कोर्ट ने सोमवार को एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारत जोड़ो दो ट्वीटर हैंडल पर रोक का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश म्यूजिक कॉपीराइट उल्लंघन के एक मामले में दिया है। कांग्रेस के खिलाफ म्यूजिक कॉपीराइट एक्ट के तहत एमआरटी म्यूजिक ने एक शिकायत दी थी।
अभीपढ़ें– Guru Nanak Jayanti: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, गुरु नानक देव ने अर्जित किया था विश्वगुरु का कद
जानकारी के मुताबिक यह रोक अस्थायी रूप से लगाया गया है। कांग्रेस के खिलाफ शिकायत में केजीएफ के मेकर्स ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए जो मार्केटिंग वीडियोज तैयार किए हैं, उसमें उनकी फिल्म के गानों का इस्तेमाल किया।
पेश मामले में याचिकाकर्ता ने कोर्ट में एक सीडी देते हुए यह आरोप लगाया थाा कि असली वर्जन में कुछ मामूली बदलावों के साथ उसका इस्तेमाल किया गया है। जिससे पहले उनसे कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही उन्हें इस बारे में बताया गया। अब कोर्ट ने इसी मामले में अपना आदेश सुनाया है।
अभीपढ़ें– Video: नांदेड़ पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले-कोई ताकत नहीं रोक सकती
कोर्ट ने अपने आदेश में माना कि यह मार्केटिंग वीडियोज पाइरेसी को बल देता है। दोनों इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारत जोड़ो के ट्विटर हैंडल जहां ये गाने इस्तेमाल हुए हैं वहां से इन वीडियोज को हटाया जाए। वहीं, दोनों के ही ट्विटर हैंडल को भी ब्लॉक किया जाए।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें