TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

बागेश्वर धाम की सभाओं में बावरिया गैंग एक्टिव, मुंबई में पुलिस ने 8 चोरों को पकड़ा, 73 लोगों को बनाया था शिकार

Mumbai News: पिछले महीने मार्च में बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दिव्य दर्शन दरबार मुंबई के पास मीरा भायंदर में लगा था। लाखों की संख्या में इक्कठा हुए भक्तों में कई लोगों के कीमती सामान और गहने चोरी हो गए थे। सामान, गहने चोरी की शिकायत मिलने के बाद मीरा भायंदर पुलिस […]

Mumbai News: पिछले महीने मार्च में बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भव्य दिव्य दर्शन दरबार मुंबई के पास मीरा भायंदर में लगा था। लाखों की संख्या में इक्कठा हुए भक्तों में कई लोगों के कीमती सामान और गहने चोरी हो गए थे। सामान, गहने चोरी की शिकायत मिलने के बाद मीरा भायंदर पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। बाबा बागेश्वर धाम की सभा में लाखों लोगों की भीड़ में आसानी से हाथ सफाई करने वाले लोग बावरिया गैंग से हैं। बावरिया गैंग राजस्थान से तालुक रखता है। मीरा भायंदर पुलिस ने इस गैंग से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 8 लोगों में से 6 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। पुलिस की माने तो यह गैंग महिलाओं को आगे करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस को अभी भी इस गैंग से जुड़े कुछ और लोगों की तलाश है। यह भी पढ़ें: Army Commanders Conference: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- हर जवान को मुहैया कराएंगे बेहतरीन हथियार और सुविधाएं

2 दिनों में 73 लोगों को बनाया शिकार

मुंबई के पास मीरा रोड में इस गैंग ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में 73 लोगों को अपना शिकार बनाया। मीरा रोड में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम 18 और 19 मार्च को था। लाखों की तादाद में भीड़ यहां इक्कठा हुई थी। भीड़ की आड़ में बावरिया गैंग के सदस्य भी सक्रिय थे। जो मौके का फायदा उठाकर लोगों के गहने, बैग जैसे कीमती सामान ले उड़े। कई लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मैदान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो गाड़ी से उतरते वक्त कुछ लोग दिखाई देते हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो पता चला सभी सभी लोग बावरिया गैंग से जुड़े हुए है।
और पढ़िए – Today Headlines, 20 April 2023: पीएम मोदी करेंगे बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन, 171 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा

बाबा का भक्त बताकर हासिल करते थे जानकारी

डीसीपी जयंत की मानें तो यह गैंग खुद को बाबा का भक्त बताकर पहले यह पता लगाते हैं कि बाबा की अगली सभा कहां लगने वाली है। जानकारी के आधार पर गैंग के लोग सक्रिय हो जाते हैं। यह गैंग राजस्थान से तालुक रखता है। गैंग से जुड़े लोग साल के 8 महीने चोरी, हत्या जैसे अपराध को अंजाम देते हैं। बाकी के 4 महीने घरेलू काम करते है। मीरा रोड पुलिस ने इनके पास से सोने के कई बिस्किट जब्त किए हैं। जिसे चोरी किए गए सामान से बनाया गया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.