---विज्ञापन---

देश

सुनामी को लेकर डरावनी भविष्यवाणी; जापानी बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए की Prediction

जापानी बाबा वेंगा ने साल 2025 में एक और प्राकृतिक आपदा आने की भविष्यणवाणी की है। सुनामी एक बार फिर तबाही मचा सकती है। सुनामी इस बार 4 देशों को अपनी चपेट में लेगी। आइए जानते हैं कि सुनामी को लेकर क्या भविष्यवाणी की गई है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 17, 2025 13:05
Tsunami Japan

साल 2025 प्राकृतिक आपदाओं से भरा साल साबित होने वाला है। जापान के ‘बाबा वंगा’ रियो तात्सुकी ने यह भविष्यवाणी है। ताजा अपडेट के अनुसार, जापानी बाबा वेंगा का कहना है कि जुलाई 2025 में भीषण सुनामी आएगी। समुद्र एक बार फिर भीषण तबाही मचाएगा। तात्सुकी ने जुलाई 2025 में जापान के समुद्र में पानी के नीचे ज्वालामुखी फटने और विस्फोट के बाद बड़ी सुनामी आने की भविष्यवाणी की है। सुनामी की चपेट में जापान के साथ-साथ ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप आ सकते हैं।

इस साल आने वाली यह प्राकृतिक आपदा सुनामी साल 2011 की त्रासदी से बड़ी त्रासदी साबित होगी। उन्होंने द फ्यूचर आई सॉ नामक बुक लिखी है, जिसमें कई भविष्यवाणियां की हैं। जापान में ‘बाबा वंगा’ स्व-वर्णित दिव्यदर्शी रयो तात्सुकी हैं, जिन्हें जापानी बाबा वंगा के रूप में जाना जाता है। उन्होंने सुनामी को लेकर पहले ही अनुमान लगा लिया है कि यह आपदा बस कुछ ही महीनों की दूरी पर है। जुलाई 2025 में सुनामी आ सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:खतरनाक सौर तूफान, 430000 मील रफ्तार…अंतरिक्ष में नासा के स्पेसक्राफ्ट का गजब का कारनामा

समुद्र के अंदर फटेगा ज्वालामुखी

बता दें कि वर्ष 1999 में जापानी बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के कथित रूप से सच होने के बाद साल 2011 में उनकी किताब मशहूर हो गई थी। माना जाता है कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कई चौंकाने वाली सटीक भविष्यवाणियां की हैं। सुनामी को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार, अगर अब समुद्र में सुपर सुनामी आई तो जापान के साथ-साथ फिलीपींस, इंडोनेशिया, ताइवान को भारी विनाश का सामना करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

तात्सुकी ने भयानक सुनामी का जिक्र अपनी किताब में किया है, जो जापान में साल 2011 में आई सुनामी से कहीं ज्यादा बड़ी सुनामी होगी। जापान, इंडोनेशिया, ताइवान और उत्तरी मारियाना द्वीप को जोड़ने वाले हीरे के आकार के क्षेत्र में सुनामी आएगी। जापान के दक्षिण में बना हीरे के आकार का यह क्षेत्र ज्वालामुखी की तरह फटेगा। समुद्र का पानी लावे की तपन से उबलता हुआ दिखेगा और विशालकाय लाल रंग के बुलबुले उठते हुए दिखेंगे। इससे जब समुद्र धधकेगा तो विशालका समुद्री लहरें उठेंगी, तो तबाही मचाएंगी।

यह भी पढ़ें:पृथ्वी-ब्रह्मांड के अंत की कहीं ये शुरुआत तो नहीं! पढ़ें वैज्ञानिकों की नई रिसर्च

रियो तात्सुकी की अन्य भविष्यवाणिया

जापानी बाबा वेंगा ने साल 1995 में कोबे भूकंप की भविष्यवाणी की थी। साल 2011 में ग्रेट ईस्ट जापान में भूकंप और सुनामी आने जैसी आपदा की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुईं। 11 मार्च 2011 को सुनामी आने की भविष्यवाणी सच हुई। मार्च 2011 ग्रेट डिजास्टर कम्स नामक शीर्षक से सुनामी का जिक्र किताब में किया गया था। जापान के बाबा वेंगा ने अपनी पुस्तक में जो भविष्यवाणी की थी, वह अब तक सुनी या पढ़ी गई सबसे डरावनी भविष्यवाणियों में से एक है।

हालांकि समय बताएगा कि जुलाई में सुनामी आने की भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, लेकिन अगर पिछले 3 महीने का रिकॉर्ड देखें तो हमें भविष्यकर्ताओं द्वारा की गई भविष्यवाणियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि साल 2025 के पहले 3 महीनों में दुनियाभर में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएं आ चुकी हैं। लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से लेकर थाईलैंड और म्यांमार में आए घातक भूकंप ने जान माल का नुकसान किया। अब जापान के बाबा वेंगा की भयंकर सुनामी की भविष्यवाणी ने दुनियाभर में लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

First published on: Apr 17, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें