TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

बाबा वेंगा ने AI को लेकर की थी शॉकिंग भविष्यवाणी, जो हो रही सच

बाबा वेंगा की AI को लेकर की गई भविष्यवाणी अब सच साबित हो रही है। उन्होंने तकनीक की रफ्तार और 2025 की खतरनाक गर्मी की चेतावनी पहले ही दी थी। जानिए कैसे AI और मौसम को लेकर उनकी बातें सच होती दिख रही हैं।

बाबा वेंगा की कोरोना वायरस को लेकर की गई भविष्यवाणी आधा सच साबित हो रही है। उन्होंने तकनीक की रफ्तार और 2025 की खतरनाक गर्मी की चेतावनी पहले ही दी थी।
Baba Vanga Prediction On AI: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा के द्वारा की गई कई अधिकतर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। फिर चाहे वो इंदिरा गांधी की हत्या हो या फिर कई प्राकृतिक आपदाएं या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध। ऐसे में लोगों के मन में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के नाम से ही डर पैदा हो जाता है। मरने से पहले वेंगा ने AI को लेकर भी एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी जो अब सच होती नजर आ रही है। लोगों को इस बात का भी डर सता रहा है कि कहीं बाबा वेंगा की धरती के अंत वाली भविष्यवाणी भी तो सच नहीं होगी। अगर ऐसा होता है तो इस धरती से मानव जाति का अंत ही हो जाएगा। आइए जान लेते हैं कि AI को लेकर बाबा वेंगा ने क्या कहा था...

क्या थी AI को लेकर भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने अपने मरने से पहले ही AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि एक ऐसी टेक्नोलोजी आएगी जो डॉक्टरों से भी तेज लोगों की बीमारी का पता लगा लेगी। साल 2024 में एआई तकनीक का आगाज और टेक्नोलॉजी की दुनिया में आया बदलाव बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को सच करता है। यह भी पढ़ें: Baba Vanga की भविष्यवाणी… 2025 में कौन लोग बनेंगे अमीर? जानें लिस्ट में आप हैं या नहीं!

सच हो रही भविष्यवाणी

सालों पहले ही बाबा वेंगा ने एआई को लेकर जो भविष्यवाणी की थी वो सच साबित हो रही हैं। आज के समय में एआई तकनीक का इतना बोलबाला हो रहा है कि हर तरफ उसी के चर्चे हैं। अब कई चीजें काफी तेज रफ्तार से हो रही हैं। एआई का इस्तेमाल मेडिकल के क्षेत्र में डाइग्नोसिस के लिए भी किया जा रहा है। वहीं एआई के आने से एक सवाल और उठता है कि क्या वो डॉक्टरों की जगह ले पाएगी? बेशक एआई की रफ्तार तेज हो लेकिन उसमें इमोशनंस तो होते नहीं हैं ऐसे में एआई का डॉक्टरों की जगह आना मुश्किल है।

2025 में गर्मी को लेकर भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने साल 2025 में पड़ने वाली गर्मी को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि इस साल इतनी गर्मी पड़ेगी कि उसे बर्दाश्त करते हुए लोगों की हिम्मत जवाब दे जाएगी। पारा 52 के पार पहुंच सकता है और आसमान से बरसती गर्मी लोगों को झुलसा देगी। अब आप देखिए न उनकी ये भविष्यवाणी भी सच होती नजर आ रही है। अप्रैल के महीने में गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मई जून की गर्मी के बारे में तो सोचने मात्र से ही डर लग रहा है। यह भी पढ़ें: Baba Venga की पानी को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! अगर सच हुई तो होगी तबाही


Topics:

---विज्ञापन---