Ayodhya Ram Mandir स्पेस से कैसा आता है नजर, ISRO ने शेयर की ताजा तस्वीरें
इसरो ने राम मंदिर की खींची तस्वीर
Ayodhya Ram Mandir ISRO Satellites Image : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अब सिर्फ एक दिन ही बचे हैं। ऐसे में पूरा अयोध्या सजधज कर तैयार है और मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। देशवासी श्रीराम के दर्शन और अयोध्या की सुंदरता देखने के लिए बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आसमान से अयोध्या की मनमोहक तस्वीरें खींची हैं, जिसके जरिये आप राम मंदिर को बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे।
इसरो ने रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से अयोध्या की तस्वीरें खींची हैं। स्पेस से अयोध्या कैसा नजर आता है, जिसे आप तस्वीरों के जरिये देख सकते हैं। फोटो में अयोध्या में बना राम मंदिर, दशरथ महल, सरयू नदी और रेलवे स्टेशन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। ISRO ने पिछले साल 16 दिसंबर को सैटेलाइट से यह तस्वीर निकाली थी।
यह भी पढे़ं : Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या होगा? नृपेंद्र मिश्रा ने बताया प्लान
[caption id="attachment_546414" align="alignnone" ] स्पेस से ली गई तस्वीर[/caption]
इमेज में अयोध्या की घनी आबादी दिखाई दे रही है
इसरो की तस्वीर में अयोध्या की घनी आबादी दिखाई दे रही है। इस आबादी के बीच में 2.7 एकड़ में फैला हुआ राम मंदिर परिसर दिख रहा है। इसरो को राम मंदिर की दोबारा तस्वीर निकालने में समस्या आने लगी, क्योंकि उसके बाद मौसम बदल गया और चारों ओर घना कोहरा छा गया। ISRO ने लोगों के लिए उपग्रह से खींची हुईं तस्वीरों को साझा किया है।
राम मंदिर निर्माण में भी ISRO ने की थी मदद
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य के दौरान भी इसरो की मदद ली गई थी। रामलला की मूर्ति कहां स्थापित होगी? इसके लिए इसरो की तकनीक का इस्तेमाल किया गया। उस तकनीक का नाम डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम आधारित निर्देशांक है। इसके जरिये राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने का स्थान चुना गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.