TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Atul Subhash News: अतुल के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंची निकिता

Atul Subhash News: निकिता द्वारा अतुल सुभाष पर किसी महिला के साथ अफेयर होने के आरोपों पर उसके दोस्तों ने कहा कि अतुल सुभाष का किसी लड़की के साथ अफेयर नहीं था।

अपनी मां के साथ अतुल सुभाष
Atul Subhash News: Ai इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को सेव इंडियन फैमली फाउंडेशन के लोगों ने जौनपुर न्यायालय के पास अंबेडकर पार्क में अतुल की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजनक किया। इस कार्यक्रम में अतुल के दोस्त, परिजन और अन्य लोग पहुंचे। इस दौरान मीडिया के पूछने पर अतुल सुभाष के आशीष तिवारी ने कहा कि अतुल सुभाष बेहद अच्छा लड़का था। निकिता सिंघानिया उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। उनका कहना था कि उसकी कोई गलती नही है, वे अक्सर मुझे और अन्य दोस्तों को अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ना की बातें शेयर किया करता था।

क्या अतुल का था किसी महिला से अफेयर?

निकिता द्वारा अतुल सुभाष पर किसी गैर महिला के साथ अफेयर होने के आरोपों पर उसके दोस्तों ने कहा कि अतुल सुभाष का किसी लड़की के साथ अफेयर नहीं था। उनका कहना था कि निकिता द्वारा कोर्ट में कहीं ये सब बातें झूठी और मनगढ़ंत हैं। कोर्ट में उसने केस को अपने हक में रखने के लिए कई आरोप लगाए थे।

निकिता पहुंची हाई कोर्ट, रखी ये मांग 

इस केस में मुख्य आरोपी व अतुल की पत्नी निकिता सिंघनिया समेत चार लोगों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर जल्द सुनवाई होगी, बता दें अतुल ने वीडियो जारी कर पत्नी समेत अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था और फिर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद ये मामला लगातार सुर्खियों में लगा हुआ है, जहां निकिता और उसके परिजनों ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए कोर्ट जाने की बात कही है, वहीं, अतुल के परिजनों ने पूरी न्याय व्यवस्था और निकिता को इसका दोषी ठहराया है। ये भी पढ़ें: Nikita Singhaniya कहां करती है नौकरी? अतुल सुभाष केस के बाद उस पर क्या असर?


Topics:

---विज्ञापन---