TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

नैनी जेल में हाई सिक्योरिटी: 16 CCTV से हो रही निगरानी, बेटे की जगह बदली, जानें रात खाने में अतीक को क्या मिला ?

Atiq in Naini Jail: माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है। इससे पहले उसका जेल में मेडिकल टेस्ट हुआ। इसके बाद उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया। अतीक के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 16 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। अतीक के भाई अशरफ को भी उमेश पाल […]

Atiq Ahmad
Atiq in Naini Jail: माफिया अतीक अहमद प्रयागराज के नैनी जेल पहुंच चुका है। इससे पहले उसका जेल में मेडिकल टेस्ट हुआ। इसके बाद उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया। अतीक के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए 16 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। अतीक के भाई अशरफ को भी उमेश पाल मर्डर केस में बरेली से नैनी जेल लाया गया है। वहीं, अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली पहले से इसी जेल में है। अली का बैरक बदल दिया गया है। जेल प्रशासन ने ऐसा इंतजाम किया है कि मंगलवार को पेशी से पहले इन तीनों की मुलाकात न होने पाए।
और पढ़िए – Today Headlines, 28 March 2023: माफिया अतीक की कोर्ट में पेशी, आज अग्निवीरों के पहले बैच की होगी पासिंग आउट परेड

तलाशी, मेडिकल टेस्ट और उसके बाद आराम...

अतीक के नैनी जेल पहुंचने पर उसका मेडिकल टेस्ट किया गया। उसकी तलाशी ली गई। उसके चेहरे पर थकान थी। उसने सिर पर बांधा अपना गमछा खोला। फिर पानी पीया। इसके बाद आराम करने लगा। जेल में अतीक को वही खाना दिया जाएगा, जो जेल मेन्यू के हिसाब से अन्य कैदियों को मिलता है।

जेल के बाहर भी सुरक्षा घेरा बेहद सख्त

प्रशासन ने जेल के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कई थानों की फोर्स के साथ सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है। मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई है। मिर्जापुर रोड पर स्थित गेट पर पुलिस बल तैनात है। डीआईजी जेल शैलेंद्र छुट्टी पर हैं, इसलिए उनकी जगह जेल मुख्यालय ने डीआईजी एके सिंह को चार्ज दिया है। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना गया है। अतीक की सेल के आसपास सभी सुरक्षा कर्मियों के पास बॉडी वियर कैमरे होंगे।

लखनऊ से रखी जा रही अतीक के मूवमेंट पर नजर

अतीक जिस बैरक में है, वहां 50 कैदियों की रखने की क्षमता है। लेकिन इस समय अतीक अकेला है। बैरक में लगे हाई सिक्योरिटी CCTV की मदद से लखनऊ कारागार निदेशालय से भी पैनी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Case: 17 साल बाद आएगा फैसला, अतीक-अशरफ को मिल सकती है 10 साल कैद से लेकर फांसी तक की सजा

आज होगी कोर्ट में अतीक की पेशी

आज अतीक अहमद उमेश पाल के अपहरण केस में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होगा। उमेश पाल, पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या का चश्मदीद गवाह था। उसकी 24 फरवरी को प्रयागराज में हत्या कर दी गई। अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी है। अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। उसे लेकर रविवार को यूपी एसटीएफ साबरमती जेल से निकली थी। सोमवार को वह नैनी जेल पहुंचा। 1271 किमी का सफर करीब 24 घंटे में पूरा हुआ।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.