मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पिछले दिनों भोपाल में पत्रकार वार्ता में कहा था कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में सरकारों का कार्यकाल समाप्त होने के ठीक पहले चुनाव करा लिए जाएंगे। इस मौके पर अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे मतदान में अपनी भागेदारी बढ़ाएं।
90 साल में इन 15 से अधिक देशों ने बदले नाम, इनमें 3 हैं भारत के पड़ोसी
---विज्ञापन---
यहां पर बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दलों ने इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी का दावा किया है।
लोग कैसे ले सकेंगे 25 रुपये की प्याज और 60 रुपये में दाल, समझिये मोदी सरकार का पूरा प्लान
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। 39 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान भी कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस भी चुनावों की तैयारी जुटी है और जल्द वह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी, ऐसा कहा जा रहा है।