TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Assembly Election Result Analysis: नतीजों में बदले Exit Polls, जानें क्या थे दावे और क्या हकीकत?

Assembly Election Exit Poll Result Anyalsis: चार राज्यों में हो रही मतगणना के अब तक आए रुझानों के हिसाब से देखा जाए तो तीन राज्यों, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में अधिकांश Exit Polls के नतीजे परिणामों में बदलते दिखाई दे रहे, दो एजेंसीज के अनुमान गलत साबित हुए। वहीं छत्तीसगढ़ के परिणाम कुछ चौंकाने वाले हो सकते हैं।

Exit Poll 2023 Analysis
Assembly Election Exit Poll Anyalsis: 2023 के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी तीनों राज्यों के परिणाम वहीं आ रहे हैं, जिनका आंकलन दो दिन पहले अधिकांश Exit Polls में सामने आ गया था। तीन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला देखने को मिला। एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा ने जहां मध्य प्रदेश और राजस्थान में बढ़त बनाई। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की जबरदस्त लहर दिखाई दी। सीएम भूपेश बघेल भी आशा के अनुरूप प्रदर्शन करते दिखाई नहीं दे रहे। Exit Polls के नतीजों में साफ तौर पर देखा गया था कि टाइम्स नाउ, इंडिया टीवी सीएनएक्सए, एबीपी सीवोटर, इंडिया टुडे एक्सिस, जी न्यूज और न्यूज 24 टुडेज चाणक्या में मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा के बहुमत के आसार बताए थे। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत दिया। हालांकि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा को बहुमत मिला तो यहां सभी Exit Polls के नतीजे गलत साबित हो सकते हैं। देखें स्टेट वाइज Anyalsis...

मध्यप्रदेश में दो गलत, तीन सही रहे Exit Polls के नतीजे

Exit Polls के नतीजों में जन की बात और और एबीपी सी वोटर के अनुमान गलत और इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया, जी न्यूज और न्यूज 24 टुडेज चाणक्या State Analysis के एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हो रहे हैं। हालांकि इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया और न्यूज 24 टुडेज चाणक्या State Analysis के एग्जिट पोल के नतीजे सबसे सटीक रहे। जन की बात ने भाजपा को 123 और कांग्रेस को 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया था, वहीं, एबीपी सी वोटर ने भाजपा को 112 और कांग्रेस को 137 सीटें मिलने की बात कही थी। दोनों के अनुमान गलत साबित हुए। वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया ने भाजपा को 162 न्यूज 24 टुडेज चाणक्या State Analysis ने 152 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। अब तक के रुझानों में मध्यप्रदेश को भाजपा को स्पट बहुमत मिल रहा है। उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान था।

राजस्थान में इंडिया टुडे एक्सिस को छोड़ बाकी Exit Polls सही

इंडिया टुडे एक्सिस को छोड़ विभिन्न एजेंसियों के सर्वे में अधिकांश Exit Polls में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया था। रुझान भी इन्हीं अनुमानों पर आधारित रहे। राजस्थान में मतदान को देखते ही स्पष्ट था कि बयार सत्ता परिवर्तन की ओर है। इस बार हुआ 75.46 प्रतिश मतदान पिछली बार की तुलना में 1 फीसदी अधिक था। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही थी। टाइम्स नाउ के Exit Polls के नतीजों में भाजपा को 110-128, कांग्रेस को 62-85 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। वहीं, इंडिया टीवी सीएनएक्स ने भाजपा को 111, कांग्रेस को 74 और 14 अन्य को सीटें मिलने की बात कही थी। इसके अलावा एबीपी सीवोटर ने भाजपा को 94-114, कांग्रेस 71-91 को तथा 9-19 अन्य को सीटें दी थीं। जी न्यूज ने भाजपा को 100-110 सीटें, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 12-19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था। वहीं, इंडिया टुडे एक्सिस ने भाजपा को 80-100 और कांग्रेस को 86-106 सीटें देने का अनुमान जता कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा सीटें दी थीं।

छत्तीसगढ़ में सभी अनुमान गलत साबित

छत्तीसगढ़ में तकरीबन सभी एजेंसियों के Exit Polls के नतीजों में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर का अनुमान जताया था। ताजा रुझान में उलटफेर की संभावना जताई जा रही है। रुझानों के मुताबिक भाजपा को छत्तीसगढ़ में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। रुझान परिणाम में बदले तो सभी एजेंसियों के Exit Polls के अनुमान गलत साबित होंगे। AXIS MY INDIA ने भाजपा को 36-48, कांग्रेस को 40-50 और अन्य को 01-05 सीटों का अनुमान जताया था। वहीं, MATRIZE ने भाजपा को 36-42 तथा कांग्रेस को 44-52 सीटें मिलने की बात कही थी। CVOTER ने भाजपा को 36-48 और कांग्रेस को 41-53 मिलने का अनुमान जताया था। CNX ने भाजपा को 30-40 और कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलने की उम्मीद जताई थी। POLSTRAT ने कांग्रेस को कांग्रेस: 40-50 सीटें देते हुए भाजपा को 35-45 सीटों तक समेटा था।

तेलगांना में कांग्रेस की लहर

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी Exit Polls के नतीजे सही साबित हुए। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए News24-TodaysChanakya एग्जिट पोल में कांग्रेस को आगे दिखाया था। अन्य न्यूज एजेंसियों ने भी राज्य में कांग्रेस की वापसी का ऐलान किया था। News24-TodaysChanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 36 फीसदी, BRS को 33 फीसदी और BJP को 20 फीसदी लोगों के वोट मिले। तेलंगाना में कांग्रेस ने अपनी गारंटियों के दम पर जीत का बड़ा दावा किया था। SC वोटरों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.