Assam Dhubri tension: असम के धुबरी में फिलहाल तनाव की स्थिति है। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। यह आदेश रात में लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि एक सांप्रदायिक समूह अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बता दें कि रविवार को धुबरी में एक मंदिर के पास मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी।
जिले में तैनात होगी सीआरपीएफ
सीएम सरमा ने शुक्रवार को धुबरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में शांति के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं हिंसा के सभी आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा। असम के सीएम ने कहा कि 7 जून को बकरीद के अगले दिन 7 जून को जिला मुख्यालय में हनुमान मंदिर के सामने एक गाय का कटा हुआ सिर मिला था। इसके बाद हिंदू और मुस्लिम समूहों ने गांव में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। ये भी पढ़ेंः ‘खराब फ्यूल हो सकता है हादसे का कारण…’, Ahmedabad Plane Crash पर क्या बोले विशेषज्ञनवीन बांग्ला ने लगाए पोस्टर
सीएम ने बताया कि अगले दिन मंदिर के सामने फिर से गाय का कटा हुआ सिर रखा गया और रात में पत्थर फेंके गए। सरमा ने आगे कहा कि बकरीद से एक दिन पहले नबीन बांग्ला नाम के संगठन ने धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने जैसे पोस्टर लगाए थे। सीएम ने आगे कहा कि बकरीद से पहले भी कुछ लोग यहां पर गोमांस का सेवन करते थे। इस बार पश्चिम बंगाल से यहां पर हजारों मवेशी लाए गए इसके साथ ही धुबरी में नया गोमांस माफिया बनकर उभरा है जिसने त्योहार से ठीक पहले हजारों जानवरों की खरीद की। मैंने फिलहाल इसकी जांच के आदेश दिए हैं। ये भी पढ़ेंः 1 दो नहीं 7 बार सोनम-राज ने रची थी साजिश, पहले 2 प्लान हो जाते सफल तो ना जाती राजा की जान---विज्ञापन---
---विज्ञापन---