किस रणनीति ने दिलाई बीजेपी को बंपर जीत? अनुराधा प्रसाद के साथ बातचीत में अनुराग ठाकुर ने किया खुलासा
Anurag Thakur on BJP Bumper Victory
Anurag Thakur on BJP Bumper Victory in Election 2023: छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। कार्यकर्ता काफी खुश हैं और जीत की खुशी में जश्न मना रहे हैं। इस जीत पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया। न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा- ये जीत खास है और जनता को मोदीजी पर विश्वास है।
चुनाव में 'मोदी मैजिक' चला है। ये मोदी की गारंटियों पर लोगों का भरोसा है। अनुराग ठाकुर ने आगे सीएम फेस के सवाल पर कहा- बीजेपी में कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि सब कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। इसलिए तीनों राज्यों की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें चुना है।
किस राज्य की जीत सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित कर रही है?
इस सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा- मुझे कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लग रहा। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर था। मैं छत्तीसगढ़ गया था और भू-पे एप लॉन्च की थी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम बन गया था। मैंने तब भी कहा था कि ये महंगा पड़ने वाला है।
मध्य प्रदेश: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा- गंगाजल की झूठी कसम खाकर छत्तीसगढ़ को शराबमुक्त करने की बात कही गई थी। मां गंगा का श्राप, कांग्रेस साफ...गाय माता और महादेव के नाम पर घोटाला किया, कांग्रेस का सफाया हो गया। कहीं न कहीं ये घोटाले भारी पड़े। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आपसी लड़ाई भी भारी पड़ गई। जबकि बीजेपी नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही थी। तीन राज्यों में जीत से पता चलता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
क्या एमपी की जीत ने सरप्राइज किया?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- 161 सीटों से जीत बहुत बड़ी है। मोदी की गारंटियों पर लोगों ने भरोसा जताया है। क्या शिवराज सीएम बनेंगे? इस सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा- विधायक दल की बैठक में ये सब तय होगा। हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसमें भूमिका निभाएगा। चुनाव मोदीजी के नाम पर लड़ा और जीता गया। आज कार्यकर्ता काफी खुश हैं।
‘राजस्थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’
बीजेपी की कौनसी रणनीति ने काम किया?
अनुराग ठाकुर ने कहा- हमने सोची समझी रणनीति के तहत काम किया। बड़े नेताओं को उतारना, संकल्प पत्र बारीकी से तैयार करना इसमें शामिल रहा। लोगों ने कांग्रेस के बजाय बीजेपी की योजनाओं पर भरोसा जताया है क्योंकि कांग्रेस ने अपने पिछले वादे ही पूरे नहीं किए। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में युवा भर्ती में धांधली के खिलाफ वोट करने गए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.