Andhra pradesh: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू की सभा में बुधवार रात भगदड़ मच गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायलों की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह सभा कंदुकुर में चल रही थी। भीड़ अधिक होने के चलते पहले धक्का-मुक्की हुई फिर भगदड़ मच गई। कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरा का माहौल बन गया। लोग चीख-पुकार मचाते हुए अपनी जान बचाते हुए भागे।
औरपढ़िए -पुतिन के विराधी सांसद और उसके दोस्त की कैसे हुई मौत? ओडिशा के होटल मिली लाश, अब होगी जांच
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अब तक 7 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो की हालत नाजुक है और करीब 6 से अधिक लोग घायल है। बता दें चंद्रबाबू नायडू तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो हैं।
और पढ़िए - देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें