Andhra man kills himself over borrowed via app: आजकल एक क्लिक पर तमाम लोन ऐप आपको उधार पैसे दे रहे हैं। लेकिन ऐसे ही एक लोन ऐप से पैसे लेना आंध्र प्रदेश के एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। दरअसल, उसने महज 2000 रुपये उधार लिए थे। जिसे वापस लौटाने के लिए ऐप एजेंट से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
इतना ही नहीं पैसे न लौटाने पर एजेंटों ने युवक की पत्नी की आपत्तिजनक फोटो उसके परिचितों, रिश्तेदारों को भेज दी। ये फोटो तो फर्जी थी और किसी सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई गई थी। लेकिन इससे युवक को इतना आघात पहुंचा कि उसने सुसाइड कर ली।
दंपति की 7 दिसंबर को हुई थी लव मैरिज
खास बात ये है कि दंपति की बीते 7 दिसंबर को लव मैरिज हुई थी। शादी से चंद दिनों के भीतर युवक की मौत से उसके परिजन काफी परेशान हैं, उन्होंने स्थानीय पुलिस से मामले में जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि फोटो वायरल होने के बाद सुरेंद्र ने 2000 रुपये लौटा दिए थे। लेकिन आरोप है कि बावजूद इसके एजेंट उसे लगातार तंग कर रहे थे।
FIR दर्ज, पुलिस तलाश रही इन सवालों के जवाब?
पुलिस के अनुसार इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। ऐप किसने बनाया? और इस गिरोह में कौन लोग शामिल हैं? इस बात का पता लगाया जा रहा है। परिजनों के बयानों के बाधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन में कुछ साक्ष्य मिले हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ये था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार मरने वाले युवक का नाम सुरेंद्र था। उसकी पत्नी का नाम अखिला देवी है। अभी तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि सुरेंद्र पेशे से मछुआरा था। फिलहाल उसका काम सही नहीं चल रहा था, जिससे वह आर्थिक तंगी में चल रहा था। यही कारण है कि उसे पैसे देने में देरी हो गई।
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को बेटों संग काम करते हुए किस बात पर नहीं था यकीन? किंग खान का शॉकिंग खुलासा