नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के दो अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटनान विजयवाड़ा की है। विजयवाड़ा के गांधी नगर स्थित जिमखाना मैदान में पटाखा का स्टॉल लगा है। बताया जा रहा है कि सुबह स्टॉल में अचानक आग लग गई।
पटाखा स्टॉल पर लगी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांधी नगर के जिमखाना मैदान में आज सुबह पटाखा स्टॉल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
विशाखापत्तनम के विशाल मेगा मार्ट में भी लगी आग
विशाखापत्तन के विशाल मेगा मार्ट में भी रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग से मार्ट में रखे कपड़े और किराना का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के प्रयास में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें