TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: मेघालय CM को गिटार बजाते देख कायल हुए आनंद महिंद्रा, दे दिया इन्विटेशन

Anand Mahindra Praises Meghalaya CM: मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा को गिटार बजाते हुए देखने बाद आनंद महिंद्रा उनके फैन बन गए हैं।

Anand Mahindra Praises Meghalaya CM: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा का गिटार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। वायरल वीडियो में सीएम संगमा को गिटार बजाते देख महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी उनकी इस कला के कायल हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने तो सीएम संगमा को महिंद्रा ब्लूज म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने का इन्विटेशन भी दे दिया। दरअसल, सीएम संगमा का वायरल वीडियो देखने के बाद महिंद्रा ने उस वीडियो को फिर से अपने X हैंडल पर शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा 'बहुत बढ़िया… फरवरी में @महिंद्राब्लूज़ @SangmaConrad पर हमें आपकी जरूरत है...'  

क्या है महिंद्रा ब्लूज

जिन्हें पता न हो उन्हें बता दें कि, महिंद्रा ब्लूज एक म्यूजिक प्रोग्राम है जो पिछले 13 सालों से चल रहा है। इस बार यह म्यूजिक प्रोग्राम 10 और 11 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा।  

सीएम संगमा का वीडियो वायरल  

बताया जा रहा है कि सीएम संगमा का यह वीडियो 26 दिसंबर को तुरा के रूफ टॉप कैफे में उनके रॉक बैंड 'सागा' के रियूनियन का है। इस वीडियो में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में सीएम संगमा आयरन मेडेन के 'वेस्टेड इयर्स' के गिटार धुन को बजाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए संगमा ने लिखा- 'एक और रॉकिंग नाइट...इस बार आयरन मेडेन...'  

डांस में भी माहिर है सीएम संगमा

बता दें कि, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने दिल्ली से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है। अपने कॉलेज के दिनों में वह बार बैंड 'सागा' के मेंबर थे। 'वेस्टेड इयर्स' आयरन मेडेन के हेवी मेटल बैंड का 14वां सिंगल रिलीज था। ऐसा नहीं है कि सीएम संगमा ने ये पहली बार बैंड के साथ अपना हुनर दिखाया है। कुछ दिनों पहले भी वह रॉक बैंड कलर्स के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।


Topics:

---विज्ञापन---