TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Telangana Exit Polls: विधानसभा चुनाव 2018 के एग्जिट पोल कितने सही साब‍ित हुए थे?

Telangana Exit Polls 2018: साल 2018 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल सटीक साबित हुआ था और भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने फिर से सरकार बनाई थी।

Exit Polls 2018
Exit Polls Of Telangana Election 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल आज सामने आएंगे, लेकिन 2018 में एग्जिट पोल के अनुमान सटीक साबित हुए थे। सभी एजेंसियों ने अनुमान जताया था कि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव की सरकार दोबारा आएगी। तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया था। KCR का समय से 9 महीने पहले चुनाव कराने का फैसला सही साबित हुआ था। 2018 के चुनाव में 119 में से सबसे ज्यादा 88 सीटें भारत राष्ट्र समिति (BRS) पूर्व तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) मिली थीं। कांग्रेस को 19, IMIM को 7, TDP को 2, भाजपा को एक, AIFB को एक सीट मिली थी। वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली थी। Times Now-CNX TRS को 66, कांग्रेस को 37, भाजपा को 7 और अन्य को 9 सीटें Republic- Jan Ki Bat TRS को 58, कांग्रेस-TDP गठबंधन को 45, भाजपा को 7 सीटें Axis My India TRS को 85, कांग्रेस को 27, भाजपा को 2 सीटें और अन्य को 5 सीटें C Voter TRS को 54, कांग्रेस को 53, भाजपा को 5 सीटें और अन्य को 7 सीटें News X-NETA TRS को 57, कांग्रेस को 46, भाजपा को 6 सीटें और अन्य को 10 सीटें News Nation TRS को 55, कांग्रेस को 53, भाजपा को 3 सीटें और अन्य को 8 सीटें

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है और चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। राज्य में आज 119 विधानसभा सीटों के लिए आज एक ही चरण में वोटिंग चल रही है। शाम तक मतदान प्रतिशत क्लीयर हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---