---विज्ञापन---

Gandhinagar Lok Sabha Election Result LIVE: गांधीनगर में अमित शाह की जीत, करीब साढ़े 7 लाख वोट के अंतर से जीते गृह मंत्री

Gandhinagar Lok Sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट देश की हॉट सीटों में से एक है। गांधीनगर लोकसभा सीट से गृह मंत्री अमित शाह ने 7,44,716  वोट मार्जिन के साथ जीत दर्ज की है।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 4, 2024 18:08
Share :
Gandhinagar Lok Sabha Election 2024
LIVE Gandhinagar aam chunav Vote Counting Result 2024

Gandhinagar Chunav Result Live 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश की 543 सीटों पर वोटों की गितनी जारी है। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है। लेकिन गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर मतगणना पूरी हो गई है। गांधीनगर लोकसभा सीट से गृह मंत्री अमित शाह ने 7,44,716  वोट मार्जिन के साथ जीत दर्ज की है। अमित शाह को कुल 10,10,972 वोट मिले हैं।

गांधीनगर न सिर्फ गुजरात की बल्कि देश की हॉट सीटों में से एक है। यहां बीजेपी से गृहमंत्री अमित शाह मैदान में हैं। अमित शाह का मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से था।

---विज्ञापन---

यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट

कब हुए थे चुनाव?

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटे हैं। यहां तीसरे चरण (7 मई) में 25 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। एक सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिली है। यह सीट सूरत की थी। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया था जबकि बाकी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।

---विज्ञापन---

देश की प्रमुख सीटों में से एक

गुजरात के गांधीनगर की लोकसभा सीट देश की प्रमुख सीटों में से एक मानी जाती है। इस सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था। उस समय कांग्रेस के उम्मीदवार एसएम सोलंकी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद हुए चुनाव में भी सोलंकी ही जीते थे। इमरजेंसी के बाद 1977 में यह सीट सामान्य हो गई और भारतीय लोकदल के उम्मीदवार ने जीती। इसके बाद 1980 और 1984 के चुनाव में यह सीट फिर से कांग्रेस के पास चली गई। इसके बाद 1989 के चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई जो अभी तक है। साल 1996 के चुनाव में यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 1998 से 2014 तक लगातार जीतते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज

2019 में अमित शाह ने जीती सीट

साल 2019 में लालकृष्ण आडवाणी ने ज्यादा उम्र के कारण चुनाव नहीं लड़ा और यह सीट अमित शाह के पास चली गई। उन्होंने यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार चतुरसिंह चावड़ा को करीब 9 लाख वोटों से हराया था।

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 04, 2024 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें