G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के CM व राजनीतिक दलों के नेता शामिल
जी 20 शिखर सम्मेलन सर्वदलीय बैठक
G20 Presidency: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए सर्वदलीय बैठक सोमवार शाम शुरू हो गई है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के CM व राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा ले रहें हैं। भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
Gujarat Election: वोटिंग के बाद PM मोदी, अमित शाह के ‘पैदल घूमने’ को लेकर EC से शिकायत करेगी कांग्रेस!
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कुल करीब 40 दलों के अध्यक्षों व नेता मौजूद हैं। नई दिल्ली, राष्ट्रपति भवन में हो रही इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के नेता मौजूद हैं।
Delhi MCD Exit Poll: दिल्ली में AAP का कमाल, 250 में 140 से ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान
यह भी जानें
गौरतलब है कि भारत ने 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। इस साल दिसंबर से देश के विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक जी20 बैठकों की मेजबानी किए जाने का अनुमान है। बता दें कि 9 और 10 सितंबर 2023 में नई दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होना है। इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में जी20 की कई बैठकें आयोजित की जाएंगी।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.