TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Air India की फ्लाइट में वेज फूड में निकला नॉनवेज, एयरलाइंस के जवाब ने मूड और कर दिया खराब

Air India Flight Chicken found in Veg Food: वीरा जैन नाम की महिला ने इसे भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला बताया है।

Air India की फ्लाइट में वेज फूड में चिकन देख महिला भड़क गई।
Air India Flight Chicken found in Veg Food: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला को वेज फूड मंगाना भारी पड़ गया। महिला ने अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। महिला के अनुसार, उसके वेज फूड में नॉन वेज निकला और जब इसके बारे में शिकायत की गई तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

चिकन के टुकड़ों के साथ शाकाहारी भोजन परोसा गया

एक्स पर वीरा जैन नाम की महिला ने अपना दुखड़ा बताया है। वीना जैन ने लिखा- उड़ान के दौरान मुझे चिकन के टुकड़ों के साथ शाकाहारी भोजन परोसा गया! मैं कालीकट हवाई अड्डे से फ्लाइट में हुई थी। इसके साथ ही महिला ने उड़ान में देरी की भी बात कही। उन्होंने लिखा- इस फ्लाइट को शाम 18:40 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन यह 19:40 बजे हवाईअड्डे से रवाना हुई। वीना जैन ने इसके साथ ही दो फोटो शेयर किए हैं। जिसमें वेज फूड के साथ सर्व की गई बिरयानी में चिकन पीस नजर आ रहे हैं।

एयर इंडिया ने दिया जवाब 

एयर इंडिया ने इस मामले में जवाब देते हुए कहा है कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि (दुरुपयोग से बचने के लिए) ओपन ट्वीट से डिटेल हटा दें। इसे अपने पीएनआर के साथ मैसेज के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। हालांकि महिला ने इसके बाद लिखा कि उन्होंने मुझे केवल मैसेज के जरिए माफी मांगी है। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें इस बात का अहसास कैसे नहीं है कि यह भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला है। महिला ने इसके साथ ही केबिन क्रू के साथ हुई उनकी बातचीत भी साझा की। उन्होंने लिखा- जब मैंने केबिन सुपरवाइजर को बताया, तो उसने माफी मांगी। उसने मुझे बताया कि उन्हें इसी मुद्दे पर कुछ और शिकायतें मिली थीं। हालांकि, जब मैंने क्रू को बताया तो वेज फूड वाले अन्य यात्रियों को इंफॉर्म करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये भी पढ़ें: VIDEO: वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को मिला बदबूदार और गंदा खाना, शिकायत की तो IRCTC ने दिया यह जवाब


Topics:

---विज्ञापन---