दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर देर रात अजीब वाख्या देखने को मिला। एक पायलट ने यात्री पर जानलेवा हमला किया। इससे यात्री के मुंह से खून तक निकल आया। कहा सुनी सिर्फ कतार बदलने से हुई थी। पायलट पर आरोप लगा कि यात्री ने जांच के लिए कतार बदली तो पायलट ने तो टोका। इसके बाद बहस शुरू हुई और बात हाथापाई तक तक आ गई। मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि यात्री अंकित दीवान अपने परिवार के साथ कल दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। टी1 से उन्हें एयरपोर्ट में जाना था। यात्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा जांच की लेन में जाने के लिए कहा, क्योंकि यात्री के साथ एक चार महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था। वहां इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रहे कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल भी थे। यात्री ने आरोप लगाया कि पायलट वीरेंद्र ने लाइन बदलने के लिए उन्हें टोका। इसके बाद कहासुनी हो गई। इतने में पायलट ने यात्री पर हमला कर दिया।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: उड़ानें हो सकती हैं कैंसिल और डिले, पढ़ें एयरलाइंस-एयरपोर्ट और एविएशन मिनिस्ट्री की खास एडवाइजरी
---विज्ञापन---
यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दीवान ने लिखा कि वह इतने घायल हो गए कि उन्हें डॉक्टर से मिलना पड़ा। कहा कि उनकी 7 साल की बेटी ने पिता पर बेरहमी से हमला होते देखा, अभी भी सदमे में है और डरी हुई है। यात्री ने सवाल उठाया कि मुझे समझ नहीं आता कि डीजीसीए और एयर इंडिया एक्सप्रेस ऐसे पायलटों को उड़ान भरने की अनुमति कैसे दे सकते हैं। अगर वे झड़प में भी शांत नहीं रह सकते, तो क्या आसमान में सैकड़ों लोगों की जान की जिम्मेदारी उन पर सौंपी जा सकती है?
मामले में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने संज्ञान लिया है। एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई इस घटना पर हमें गहरा खेद है, जिसमें हमारे एक कर्मचारी ने, जो किसी अन्य एयरलाइन में यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था, को प्रताड़ित किया गया। संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से आधिकारिक कर्तव्यों से हटा दिया गया है और गहन जांच होने तक उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उड़ानों पर फिर लगा ब्रेक, दिल्ली एयरपोर्ट पर 152 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी