दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को एयरइंडिया के पायलट ने पैसेंजर के साथ मारपीट की. पायलट ने यात्री को इतना पीटा कि उसका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया. यात्री ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले की पूरी जानकारी शेयर की. पोस्ट में पायलट के कपड़े और यात्री का चेहरा साफ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पायलट ऑफ ड्यूटी था.
एयर इंडिया ने पायलट को किया सस्पेंड
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने जांच के आदेश दिए. वहीं एयर इंडिया ने भी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल पर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. एयर इंडिया ने कहा कि घटना के वक्त पायलट ड्यूटी पर नहीं था और जिस यात्री पर उसने हाथ उठाया, वो किसी और फ्लाइट का पैसेंजर था. एयर इंडिया ने आगे कहा कि वो फिलहाल मामले की जांच कर रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
---विज्ञापन---
यात्री ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
पायलट के साथ हुई झड़प के बाद पैसेंजर अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा था कि उनपर मामला निपटाने के लिए प्रेशर बनाया गया और उनसे जबरदस्ती एक पत्र भी लिखवाया. लेटर में उनसे लिखवाया गया कि वो इस मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे. यात्री ने कहा कि उन्हें मजबूरन उनकी बात माननी पड़ी वरना उनकी फ्लाइट छूट जाती. अंकित दीवान ने बताया कि उनके चेहरे से निकलते खून को देखकर उनकी 7 साल की बेटी घबरा गई और अभी तक उस सदमे से नहीं उभर पाई है. यात्री ने शनिवार को पायलट का एक वीडियो शेयर करते हुए इंसाफ की मांग की है.
---विज्ञापन---
पोस्ट में छलका पैसेंजर का दर्द
पैसेंजर अंकित दीवान ने पोस्ट में लिखा कि इस पूरी घटना की वजह से उनकी छुट्टियां खराब हो गईं. उन्होंने एयरलाइंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वीरेंद्र सेजवाल जैसे पायलट को फ्लाइट उड़ाने की जिम्मेदारी देना सही है. यात्री ने कहा कि उन्हें चोट लगने के बाद उनकी पत्नी फर्स्ट एड की मांग करती रही, लेकिन 45 मिनट तक उन्हें फर्स्ट एड नहीं मिल पाया. अंकित दीवान ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की.
एयर इंडिया ने यात्री से मांगी माफी
एयर इंडिया ने पैसेंजर के साथ हुई मारपीट को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कंपनी को पीड़ित के साथ हुई घटना पर खेद है. एयर इंडिया ने कहा कि पायलट को सस्पेंड कर आगे की जांच की जा रही है, जिसके बाद वो उचित कार्रवाई करेगी.