TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया का बड़ा फैसला, विमानों की इंटरनेशनल उड़ानों में की कटौती

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद एअर इंडिया के विमानों में लगातार दिक्कत आ रही है। इसे देखते एअर इंडिया नेबुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। एअर इंडिया ने अगले कुछ सप्ताह के लिए अपने वाइडबॉडी विमानों पर इंटरनेशनल सेवाओं को 15% तक कम करने का निर्णय लिया है।

एअर इंडिया ने वाइडबॉडी विमान की इंटरनेशनल उड़ानों में 15% की कटौती की
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद एअर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। एअर इंडिया ने इंटरनेशनल उड़ानों में 15% की कटौती की है। बताया जा रहा है कि हाल ही में फ्लाइट्स में आ रही तकनीकी खराबी के चलते यह फैसला लिया गया है।

वाइडबॉडी विमानों 15%  कटौती

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद एअर इंडिया के विमानों में लगातार दिक्कत आ रही है। इसे देखते एअर इंडिया नेबुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है। एअर इंडिया ने अगले कुछ सप्ताह के लिए अपने वाइडबॉडी विमानों पर इंटरनेशनल सेवाओं को 15% तक कम करने का निर्णय लिया है। ये कटौती 20 जून ये 15 जुलाई तक जारी रहेगी। इस दौरान एअर इंडिया के पास रिजर्व विमान की व्यवस्था रहेगी। जिसे किसी भी अप्रत्याशित व्यवधान में उपयोग में लाया जाएगा।

एअर इंडिया ने यात्रियों से मांगी माफी

टाटा ग्रुप की एअर इंडिया का कहना है कि वाइडबॉडी विमानों पर इंटरनेशनल सेवाओं को 15% तक कम करने का निर्णय से उनके कई यात्री प्रभावित हुए हैं। वह अपने सभी यात्रियों से माफी मांगते हैं। उन्होंने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। जिससे की वह प्लेन की तकनीकी खराबियों को दुरुस्त कर सकें। आने वाले समय में एअर इंडिया एक बार फिर पूर्व की तरह अपने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करा सकेगा।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा

बता दें कि 12 जून अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान के करीब 2 मिनट बाद एअर इंडिया का विमान बोइंग AI-171 विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में विमान सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक युवक की जान बची थी। इसके अलावा जिस हॉस्टल से विमान टकराया था, उसमें मौजूद करीब 29 लोगों की मौत हो गई थी। प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हुई थी। वे घटना के समय विमान में ही सवार थे।


Topics:

---विज्ञापन---